रायवाला में नलों से निकले कीड़े, चाऊमीन और चावल! दूषित पानी पीने को मजबूर हैं प्रतीतनगर के ग्रामीण
![]() |
फोटो -दूषित पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान कार्यालय का घेराव करते ग्रामीण। |
महेश पंवार / रायवाला।
प्रतीतनगर के वैदिक नगर क्षेत्र में ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों के घरों में बदबूदार दूषित पानी पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नलों की टूटियों से कीड़े, चावल, चाऊमीम जैसी बदबूदार चीजें भी निकल रही है। ग्रामीण यह नजारा देखकर हैरान है।
वैदिक नगर के ग्रामीण उस समय सकते में आ गए जब नलों से पानी की जगह कीड़े मकोड़े और, चाऊमीन, चावल जैसी बदबूदार चीजें निकलने लगी। जिसके बाद ग्रामीण निर्वतमान उप प्रधान दीवान सिंह चैहान के नैतृत्व में एकत्र होकर जल संस्थान के स्थानीय कार्यालय पहुंचे। जल संस्थान के कर्मचारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण मकान सिंह कुमाई, उम्मेद सिंह बगियाल, धनपाल सिंह आदि का कहना था कि पिछले एक सप्ताह से उनके नलों में दूषित पानी आ रहा है इसकी शिकायत करने के बाद भी अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रहा है अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नही ग्रामीणों का कहना था कि यदि जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो वह जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। घेराव करने वालों में जसपाल सिंह, कमला देवी, राजमति देवी, चैता देवी, रजनी देवी, जनता देवी, फयूंला देवी और रोशनी देवी रहे।