ऋषिकेश के डाक्टर डाॅन! ईलाज कराने आए गरीब को लात-घूसों से पीटकर भगाया..
संजय शर्मा/ऋषिकेश।
समाज में डाक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन कई बार इन्सान के रूप में भगवान बने डाक्टर ऐसी हरकतें कर देते हैं कि उसे किसी भी लिहाज से जायज नही ठहराया जा सकता, ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा है, जिससे कई सवाल खड़े हो जाते हैं। विडियो ऋषिकेश के डा0 कण्डारी क्लीनिक का है जिसमें डाक्टर एक गरीब साधू मरीज को लात-धूसों से पीटते व गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋषिकेश के डा0 कण्डारी क्लीनिक का यह विडियो सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है, डाक्टर साधू भेष में आऐ मरीज को यह बोलते हुए जमकर लात-धूसों से पीट रहे हैं कि उसने उनका शीशा तोड़ा है, पहले आप इस वाइरल विडियो को पूरा देखिए..
देखें विडियों- मरीज को लात-धूसों से पीटता डाक्टर
बड़ी बात यह है कि अगर ईलाज करवाने आए इस गरीब साधू के हाथों क्लीनिक का शीशा टूट गया था तो क्या कानून अपने हाथ में लेकर इस तरह लात-धूसों से पीटने का अधिकार आखिर डाक्टर को किसने दिया, क्या डाक्टर साहब को कुछ गलत लगता था तो पुलिस को बुलकार भी शिकायत कर सकते थे, लेकिन इस तरह से ईलाज कराने आए गरीब को पीटकर क्या डाक्टर ने अपने पेशे से ईमानदारी की है, सवाल ये भी है कि क्या ऋषिकेश पुलिस इस वाइरल विडियों का संज्ञान लेकर पूरे मामले में जांच करेगी, या यू ही डाक्टर की दादागिरी आगे भी चलती रहेगी।