Video- रुद्रप्रयाग: देखिये साहब इतनी कठिन है पहाड़ की सड़कों में डगर...

वीडियो- देखिये साहब इतनी कठिन है पहाड़ की सड़कों में डगर...
राजेश नेगी।
रुद्रप्रयाग। पहाड़ में बीते कई दिनों से हो रही बारिश से पहाड़ की सड़कों को भारी नुकसान हुआ है, यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डाल सड़कों में आवागम कर रहे हैं ऐसे में हमेशा किसी दुघर्टना का अंदेशा बना रहता है, रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र की सड़क का एक वीडियो सबसे पहले आपको दिखा रहे हैं पहले आप इसे देखिये...

देखें वीडियो- रुद्रप्रयाग के बसुकेदार में सड़कों का सफर।
भारी बारिश के बाद स्थिति बेहद चिंताजनक है, रुद्रप्रयाग जिले की 19 से ज्यादा सड़कें बीते 2-3 दिनों से बंद हैं, केदारनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में बांसवाड़ा    में भी पहाड़ी दरकने के कारण बीते कई दिनों से हाई वे बंद हैं, ओर बसुकेदार से होकर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग के हालात ऐसे हैं जो आप ऊपर वीडियो में देख रहे हैं ऐसे में स्थानीय लोग ही नही तीर्थयात्री भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं और जान हथेली में लेकर इन सड़कों से आवागम कर रहे हैं, भरोसा केवल ऊपरवाले व मौसम पर है जब उनकी मेहबानी होगी तब हालात कुछ सामान्य हो पायेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇