सरहद तक पहुंचा बहनों का प्यार, जवानों को राखी भेजने का उत्साह।।।




हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।।   राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की स्कूली छात्राओं की ओर से  भारत-चीन सीमा में तैनात सेना की दो महार रेजीमेंट और 12 वीं वाहिनी इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स  के वीर जवानों के लिए स्वनिर्मित राखियां और संदेश प्रेषित किये।। विद्यालय की शिक्षिका सोनम नेगी  ने कहा कि सीमा पर मुस्तैद जवान अपनों से दूर रहकर हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपनी राखियों के रूप में अपना प्यार और संवेदना उनके पास भेजें जो उनके सीमा पर कार्य करने के मनोबल को और ऊंचा करेगा।
विद्यालय की शिक्षिका कौसर जहां अंसारी, आकांक्षा घिल्डियाल ने बताया की रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाइयों को राखी बांधेगी और रक्षा का वचन लेगी, लेकिन देश की सरहद पर तैनात सैनिक जो पूरे देश की बहनों की रक्षा कर रहे हैं, ऐसे सैनिक भाइयों को रक्षाबंधन के लिए स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां और शुभकामना संदेश के साथ बार्डर पर तैनात जवानों को भेजी जा रही हैं। राखियां भेजन के लिए शिक्षिकाओं और छात्राओं में काफी उत्साह नजर आया।। सोनिका महन्त, रवीना, बबली, राधा, दीपिका, संजना,पूजा,अम्बिका, प्रियंका, संगीता आदि बहनों का कहना है कि हमारी सुरक्षा की खातिर वे त्योहार मनाने अपने घर भी नहीं जाते, ऐसे में देश की बहनों का यह कर्तव्य बनता है कि वे जवान भाईयों को खुशी के कुछ पल दे। इससे उन्हें पारिवारिक एहसास होगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇