सावधान! रूद्रप्रयाग बाजार में घुम रहा ये चोर! पैसों के साथ लैपटॉप, मोबाईल पर किया हाथ साफ..
जी हाॅ रूद्रप्रयाग बाजार में आजकल एक ऐसा चोर घूम रहा है जो कि मौका देखकर दुकानों में हाथ साफ कर रहा है, आरोप है कि बीते रविवार को इस चोर ने मौका देख व्यापारी की अनुपस्थिति का लाभ उठा दुकान से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन के साथ ही गल्ले से 2500 रूपयों पर भी हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद से ही रूद्रप्रयाग बाजार के कई व्यापारी सकते में हैं।
हमारी खबरों को फेसबुक पर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को खोल लाईक करें-->-Like on Facebook
घटना रविवार 25 अगस्त की दोपहर की बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक जब बस अड्डे रोड़ पर झिंक्वाण लाॅच में रावत कम्न्यूकेशन की दुकान के मालिक प्रकाश रावत दोपहर साढ़ तीन बजे करीब लंच करने दुकान से निकले तो एक युवक जिसकी पीठ में बैग लटकाया था वो व्यापारी प्रकाश रावत की अनुपस्थिति में उनकी दुकान में आया और दुकान के गल्ले का लाॅक तोड़ कर उसमें रखे 2500 रूपये के साथ ही लैपटाॅप और ग्राहकों के दो माबोइल फोन भी चोरी कर ले गया।
देखिए विडियो- पास की दुकान में चोरी से पहले रेकी करता आरोपी यूवक।
हमारी खबरों को फेसबुक पर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को खोल लाईक करें-->-Like on Facebook
रावत कम्न्यूकेशन की दुकान के मालिक प्रकाश रावत का कहना है कि आरोपी युवक ने पहले आसपास की दुकानो में रेकी की, ये पता कर कि मै दुकान से लंच पर चला गया हूं और काफी देर में लौटूंगा, आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए दुकान से 2500 रूपये के साथ ही लैपटाॅप और ग्राहकों के दो माबोइल फोन चोरी कर लिए, दुकान में सीसीटीवी कैमरा नही लगा है लेकिन दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, जसमें आरोपी युवक की साफ फोटो विडियो दिख रहे है, लेकिन अबतक आरोपी युवक की पहचान नही हो पाई है।
हमारी खबरों को फेसबुक पर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को खोल लाईक करें-->-Like on Facebook
प्रकाश रावत का कहना है कि उन्होने इसकी मौखिक शिकायत घटना वाले दिन ही पुलिस को दे दी थी लेकिन पुलिस ने अबतक अपनी तहकीकात तक शुरू नही की है, वही शहर में लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे भी खराब है ऐसे में युवक का पता नही चल पा रहा है कि आखिर आरोपी युवक कहाॅ का था और घटना के बाद कहां गया, पूरे मामले में रूद्रप्रयाग के कई व्यापारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी युवक को पहचान कर उसे पकड़ने की मांग की है।
