हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिट इंडिया का मन्त्र दिया गया। प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए शहर ही नही बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में भी देखने को मिला इसी क्रम में केलसू पट्टी जीआईसी भंकोली में विशेष इंतजाम किये गए थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य काम देव पंवार बॉडी फिट तो माइंड फिट कार्यक्रम की देख रेख कर रहे थे। स्कूल के बच्चे भी बड़ी गंभीरता से पीएम मोदी के फिटनेस मन्त्र को सुनते नजर आये और मूड के हिसाब से ताली भी बजाते रहे। अति दुर्गम विद्यालय भंकोली में भी पीएम मोदी के फिटनेस मंत्र को गंभीरता से सुनते नज़र आये तो कभी भारतीय परंपराओं से जुड़े फिटनेस मंत्र को गौरवान्वित होकर सुनते दिखे। जैसे ही पीएम मोदी ने कहा कि बॉडी फिट है तो माइंड हिट है, बच्चों के तालियों की गड़गड़ाहट दोगुनी हो गई। बच्चों ने कहा कि पीएम मोदी जी ने जो फिटनेस के मन्त्र दिए हैं वो हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। इसके साथ शिक्षकों ने भी इस तरह के कार्यक्रम को सराहा।। इस अवसर पर शिक्षक डॉ सम्भू नौटियाल, अमेन्द्र असवाल, सेवाराम पोसवाल, अनुपम ग्रोवर, अरविंद पश्चिमी ज्ञानचंद, सुदीप, सुभाष, स्पन सिंह आदि ने छात्रों को फिट रहने हेतु नवीन स्वस्थ जीवन शैली के बारे भी जानकारियाँ दी।
भंकोली के बच्चे भी बोले बॉडी फिट तो माइंड हिट।।
हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिट इंडिया का मन्त्र दिया गया। प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए शहर ही नही बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में भी देखने को मिला इसी क्रम में केलसू पट्टी जीआईसी भंकोली में विशेष इंतजाम किये गए थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य काम देव पंवार बॉडी फिट तो माइंड फिट कार्यक्रम की देख रेख कर रहे थे। स्कूल के बच्चे भी बड़ी गंभीरता से पीएम मोदी के फिटनेस मन्त्र को सुनते नजर आये और मूड के हिसाब से ताली भी बजाते रहे। अति दुर्गम विद्यालय भंकोली में भी पीएम मोदी के फिटनेस मंत्र को गंभीरता से सुनते नज़र आये तो कभी भारतीय परंपराओं से जुड़े फिटनेस मंत्र को गौरवान्वित होकर सुनते दिखे। जैसे ही पीएम मोदी ने कहा कि बॉडी फिट है तो माइंड हिट है, बच्चों के तालियों की गड़गड़ाहट दोगुनी हो गई। बच्चों ने कहा कि पीएम मोदी जी ने जो फिटनेस के मन्त्र दिए हैं वो हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। इसके साथ शिक्षकों ने भी इस तरह के कार्यक्रम को सराहा।। इस अवसर पर शिक्षक डॉ सम्भू नौटियाल, अमेन्द्र असवाल, सेवाराम पोसवाल, अनुपम ग्रोवर, अरविंद पश्चिमी ज्ञानचंद, सुदीप, सुभाष, स्पन सिंह आदि ने छात्रों को फिट रहने हेतु नवीन स्वस्थ जीवन शैली के बारे भी जानकारियाँ दी।
