एक्सक्लूसिव VIDEO : रूद्रप्रयाग में नही होगा अब 27 को आरक्षण सूची का प्रकाशन! रूद्रप्रयाग में मांगी जायेगी सीधे आपत्तियाॅ..

एक्सक्लूसिवः रूद्रप्रयाग में नही होगा अब 27 को आरक्षण सूची का प्रकाशन! रूद्रप्रयाग में मांगी जायेगी सीधे आपत्तियाॅ..
पंचायत चुनाव
भूपेन्द्र भण्डारी/रूद्रप्रयाग। 
22 अगस्त को शासन से जारी आदेशों के अनुसार 27 अगस्त को होने वाले आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम सूची का प्रकाशन रूद्रप्रयाग जिले में नही होगा, क्योकि रूद्रप्रयाग में पहले से ही आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम सूची का प्रकाशन हो चुका है, शासन ने रूद्रप्रयाग जिलें में इसकी जगह अब सीधे आपत्तियाॅ माॅगने के दिशानिर्देश दिए हैं, प्रदेश के बाकी 11 जिलों में 27 को ही आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम सूची का प्रकाशन नए आदेश के अनुसार ही होगा। 

दरअसल बीते 22 अगस्त को शासन द्वारा पहले आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम सूची का प्रकाशन के आदेश जारी हुए थे, जिस आदेश के अनुसार रूद्रप्रयाग जिले में पंचायत राज अधिकारी और जिलाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम सूची का प्रकाशन हो गया, जबकि रूद्रप्रयाग में आरक्षण सू.ची के प्रकाशन के तुरन्त बाद 22 अगस्त को ही शासन द्वारा नए निर्देश जारी करते हए 27 अगसत को आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम सूची का प्रकाशन की तिथि में बदलाव के आदेश दे दिए गये, ऐसे में पंचायत चुनाव में प्रस्तावित आरक्षण को लेकर रूद्रप्रयाग जिले में असमजस्य की स्थिति बन गयी थी। 

लेकिन अब पूरे असमजस्य को जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है, और जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि शासन से लिए गये नये दिशा निर्देशों के अनुसार रूद्रप्रयाग में आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम सूची का प्रकाशन नही होगा, और सीधे 22 अगस्त की सूची ही मान्य होगी, ऐसे में अब सीधे 22 अगस्त को जारी सूची पर ही आपत्तियाॅ मांगी जायेगी। डीएम रूद्रप्रयाग से स्पष्ट कर दिया है कि दोबारा प्रस्तावित आरक्षण सूची का प्रकाशन नही होगा बल्कि जो सूची प्रकाशित हो चुकी है उसी सूची पर 27 अगस्त व 28 अगस्त को आपत्तियाॅ माॅगी गयी हैं, अब आपको दिखाते हैं कि पूरे मामले में नेताओं के बीच किस तरह से असमजस्य था और डीएम रूद्रप्रयाग ने क्या कहा- 

देखें विडियो- पंचायत नेताओं के असमजस्य पर क्या बोले डीएम।
केवल रूद्रप्रयाग में क्या हैं नई तिथियाॅ- 
उत्तराखण्ड़ शासन के सचिव (प्रभारी) डाॅ रंजीत कुमार सिन्हा ने पंचायत राज को भेजे शासन के आदेशों के अनुसार जहाॅ प्रदेश के अन्य 11 जिलों में पंचायत चुनाव में आरक्षण सूची जारी होगी वही रूद्रप्रयाग में थोड़ी बदलाव रहेगा, रूद्रप्रयाग में आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन बीते 22 अगस्त को हो चुका है, वही आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियों को 27 से 28 अगस्त तक प्राप्त किया जायेगा, वही जिलाधिकारी द्वारा अब 29 से 30 अगस्त तक आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा, जिसके बाद 31 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। 31 अगस्त को जिले से सभी आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को भेज दिये जायेगे, और पंचायतराज निदेशालय द्वारा 01 सितम्बर को आरक्षण प्रस्ताव शासन व राज्य निर्वाचन को भेज दिया जायेगा। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇