उत्तरकाशी निवासी एसडीआरएफ जवान राजेंद्र सिंह नाथ निकल रहे एवरेस्ट फतह मिशन पर...
![]() |
| एसडीआरएफ जवान राजेंद्र सिंह नाथ निकल रहे एवरेस्ट फतह मिशन पर |
हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी।
एवरेस्ट की चढ़ाई में अब क्रिकेट की तरह रिकॉर्डों की तलाश शुरू हो गई है। उत्तरकाशी के उत्तरकाशी स्थित चिन्यालीसौड़ निवासी धरासू के राजेंद्र सिंह नाथ भीे अब एवरेस्ट विजेता बनने के लिए ट्रेनिंग में जुट गये है। अब तक यह रिकॉर्ड दुनिया के कई नामचीन लोगो के नाम दर्ज है, जिसमें उत्तरकाशी की बछेंद्री पाल शामिल हैं।
राजेन्द्र सिंह नाथ चाहते हैं कि वे मशहूर पर्वतारोही का रिकॉर्ड तोड़ सके इसके लिए वे रात-दिन एक करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच करना यह सब करना चुनौती भी है मगर हिम्मत, हौंसला और इरादे मजबूत होने से दुनिया की किसी भी कठिनाइयों को जीता जा सकता है। जानकारी के अनुसार 1953 में तेनजिंग नोर्गे और एडमुंड हिलरी के बाद लगभग तीन हजार पर्वतारोही एवरेस्ट की चोटी पर पंहुच चुके हैं। पुलिस जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस का यह प्रतिभा शाली कांस्टेबल वर्तमान में एसडीआरएफ में तैनात है। जो अपनी प्रतिभा के बूते कई रेस्क्यू अभियान को सफल बना चुके हैं, बकायता इसके लिए उन्हें उच्चाधिकारियों के द्वारा पारितोषिक भी दिया गया। और अब वे माउंट एवरेस्ट फते करने के लिए रात-दिन एक करने वाले हैं। जिससे पुलिस विभाग ही नही बल्कि समूचे उत्तराखण्ड राज्य का मान भी बढ़ेगा।
इन सबके बीच एसडीआरएफ जवान राजेंद्र सिंह नाथ चमोली जिले में स्थित हिमालय की चोटी श्रृंगी त्रिशूल (समुद्र तल से ऊंचाई 7120 मीटर) को फते करेंगे। एसडीआरएफ की कमांडेंट आईपीएस तृप्ति भट्ट ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद अब पर्वता रोहियों का यह दल 27 अगस्त को रवाना होगा।
