हरीश थपलियाल। उत्तरकाशी।। बाजार से घर लौटते वक्त गंगोत्री हाइवे पर सेलु पानी के पास संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार युवक नदी में जा गिरा जबकि पल्सर बाइक हाइवे पर ही गिरी मिली।।। सूचना के बाद मौके पर NDRF, SDRF आपदा प्रबंधन एवं खोज बचाव दल, राजस्व विभाग, धरासू पुलिस ने भी युवक की तलाश की। जानकारी के मुताबिक युवक गणेश नाथ पुत्र बुद्धि सिंह नाथ उम्र 35 वर्ष निवासी धरासू वार्ड नम्बर 7 नगर पालिका चिन्यालीसौड़ का रहने वाला है।
बृहस्पतिवार दोपहर से एसडीआरएफ,एनडीआरएफ और धरासू थाना पुलिस ने गंगोत्री हाइवे के पास से भागीरथी नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है। तेज बहाव और उफनती भागीरथी नदी में रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन चला रही NDRF, SDRF टीम को लापता युवक गणेश नाथ का कोई पता नहीं चला।
रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन कर रहे NDRF के इंस्पेक्टर, मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एसआई एसडीआरएफ ने बताया कि नदी में पानी का बहाव तेज होने और मटमैला पानी होने की वजह से रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन में समस्या आ रही है। टीम ने पानी के भंवर वाली जगह सर्च ऑपरेशन चलाया और कांटे डालकर लापता युवक को तलाशा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी। वहीं, उपजिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी ने बताया कि पर टीम भागीरथी नदी में लापता युवक की तलाश कर रही है। शाम ढलते ही सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया है। शुक्रवार सुबह को गोताखोरों की टीम भी घटनास्थल पर पँहुचेगी जिसके बाद ही युवक की तलाश में सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।।नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के पूर्व चेयरमैन शूरवीर रांगड़ ने बताया कि जिस जगह पर बाइक सवार युवक नदी में गिरा है। उस जगह पर पैराफिट नही लगाए गए हैं। पैराफिट लगे होने से दुर्घटना टल सकती थी।।धरासू थाने का चार्ज देख रहे एसआई विनोद पंवार ने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए कल सुबह से रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। दुर्घटना किस कारण हुई होगी। इसका पता युवक की तलाश के बाद ही लग पायेगा।।।।
मौके पर तहसीलदार चंदन सिंह राणा,क़ानूनगौ दिनेश नाथ, हेड कांस्टेबल सुनील रावत,कमल नेगी,डोडी सिंह चौहान,मान सिंह,विनोद कुमार, अभिसूचना इकाई के पृथ्वी रॉय सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी,मनोज शाह आदि लोग उपस्थित थे।।।

