श्रीकोट से एनसीसी अकादमी को पौड़ी स्थानांतरण पर भीम लाल का धरना! पुलिस ने किया गिरफ्तार..
महेश पंवार/देहरादून।
काग्रेस शासन काल में टिहरी जिले के श्रीकोट माल्डा गांव में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) प्रशिक्षण अकादमी तो नहीं बन पाई। पर अब भाजपा सरकार ने पौड़ी जिले के देवार गांव में एनसीसी अकादमी के स्थानांतरण घोषणा पर राजनीति गर्म जरूर हो गयी है, एनसीसी अकादमी पौड़ी स्थानांतरण के विरोध में देहरादून में घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने राजभवन में आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था लेकिन पुलिस ने पूर्व विधायक को धरने से उठा गिरफ्तार कर लिया। देखिए पूर्व विधायक भीम लाल आर्य को पुलिस ने धरने से उठा किया गिरफ्तार।
देखें विडियो- पूर्व विधायक भीम लाल को गिरफ्तार करती पुलिस।

आपको बतादें कि टिहरी जिले के विकास खंड देवप्रयाग के अंतर्गत स्थित श्रीकोट माल्डा गांव में 5 दिसंबर 2016 को तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड की पहली और देश की छठवीं एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी का शिलान्यास किया था। तब न तो सरकारी और न ही निजी भूमि एनसीसी एकेडमी के नाम हस्तांतरित हुई थी इसीलिए तब इसे जल्दबाजी में चुनावी लाभ लेने वाला कदम ठहराया गया था। शिलान्यास के बाद सिविल वन भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव तैयार किया गया था। रोजगार की आस में वर्ष 2017 में लगभग 60 ग्रामीणों ने जमीन दान करने के लिए एनओसी भी दे दी थी।
लेकिन सरकार बदलने के बाद स्थिति बदल गई। श्रीकोट के बजाय अलकनंदा नदी के पार पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक स्थित देवार गांव में अकादमी निर्माण की तैयारी हो गई। बीते दिनों पौड़ी में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में इस संस्थान को पौड़ी के सितौनस्यूं पट्टी के देवार में स्थापित किए जाने की घोषणा कर दी गई। सरकार के इस कदम से राजनीति गरमाने लगी है।