हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।।। जिलेभर में भारी बारिश से हुए भूस्खलन से जहा सड़कें बंद हैं, वही नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के लिसा डिपो वार्ड नम्बर 1 हॉस्पिटल सड़क मार्ग करीब 20 मीटर हिस्सा जमींदोज होने से पालिका निवासी राजपाल परमार,यशवंत बिष्ट,कुलवीर बिष्ट के मकानों पर खतरा पैदा हो गया।।। देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते हॉस्पिटल रोड़ जमींदोज हो गई। प्रभावित लोगों को जब सड़क मार्ग ढहने की आवाज सुनाई दी तो वे घरों से बाहर निकल पड़े।।।यहीं नही 70 वर्षीय चंद्र प्रकाश सिंह परमार लंबे समय से बीमार चल रहे, अफरातफरी का माहौल देख उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराई गई। अब स्थिति बेहतर है।।
बतातें चले की बारिश से ढही हॉस्पिटल रोड़ से आसपास के घरों को तो खतरा हो ही गया है। लेकिन चिन्यालीसौड़ विकासखंड के लोगों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क भी कट चुका है। साथ ही साथ वन विभाग की नर्सरी, लोनिवि का कार्यालय भी वार्ड नम्बर 1 के लिसा डिपो में ही है।।
मौके पर पहुँची राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर जांच रिपोर्ट भेज दी है। तहसीलदार चंदन सिंह राणा ने बताया कि हॉस्पिटल रोड़ के नजदीक प्रभावित लोगों को घर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की जन हानि न हो।। इसी क्रम में जोगत रोड़ पर भी बारिश से खतरा पैदा हो रहा है। टीचर्स कॉलोनी, बिजल्वाण मोहल्ला यहाँ तक को चिन्यालीसौड़ का ब्लॉक मुख्यालय भी इसी जोगत मोटर मार्ग से हो कर गुजरता है। लेकिन काफी समय से जोगत रोड़ की और ध्यान नही दिया गया।।।
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शूरवीर रांगड़ का कहना है कि लिसा डिपो की तलहटी पर टीएचडीसी की और से सुरक्षा निर्माण कार्य हो रहे हैं मगर आरबीएम क्षेत्र होने के कारण लिसा डिपो बेहद ही संवेदनशील है। टीएचडीसी की ओर से आरबीएम को रोकने के लिए अत्याधुनिक वैज्ञानिक तरीके से बनाने की जरूरत है।
