दो अज्ञात बदमाशों ने की सिपाही पर फायरिंग, निजी अस्पताल में चल रहा सिपाही का इलाज। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार पुलिस कर रही फरार बदमाशो की तलाश
महेश पंवार/रुड़की।
रुड़की जेल में तैनात एक सिपाही पर बदमाशों ने फायर झोंक दिए। इस दौरान सिपाही परिमेश चैहान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक सवार होकर आए थे। घायल सिपाही को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सिपाही की हालत खतरे से बाहर है। फायरिंग की सूचना मिलते ही गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशो की तलाश में जुट गई है।

घटना करीब 6 बजे की बताई जा रही जानकारी मिली है कि सिपाही परिमेश जेल से बाहर कुछ दवाई खरीदने के लिए बाजार जा रहा था सिपाही जेल से कुछ ही दूर पहुंचा था कि उसके पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक से उसके ऊपर फायरिंग कर दी गनीमत रही बदमाश नजदीक से फायरिंग नही कर सके।
