सावधान! रूद्रप्रयाग के बिरो गांव के पास अतिवृष्टि! तून गदेरा उफान पर, रूद्रप्रयाग बाजार में हड़कम्प.. रहे सुरक्षित
भूपेन्द्र भण्डारी। रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार के ठीक ऊपर बिरो गांव में अतिवृष्टि की सूचना आ रही है, जिसके बाद तून गदेरे में पानी काफी बढ़ गया है, तून गदेरा रूद्रप्रयाग बाजार के बीचोंबीच से होकर गुजरता है, ऐसे में खतरे की आहट होते ही पूलिस व स्थानीय युवकों ने लोगों को अलर्ट कर दिया है।
पहाड़ी खबरनामा भी आपसे अपील करता है कि रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार के बीचों बीच बहने वाले तून गदेरे के आसपास न जाऐं, नगर पालिका सभासद सन्तोष रावत ने बताया कि उन्हे बिरों गांव के ग्रामीणों का फोन आया है कि बिरों गांव के पास अतिवष्टि हुई है जिससे तून गदेरे का जलस्तर काफी बढ़ गया है, ये बढ़ा हुआ जलस्तर जल्द ही रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार के बीच बहने वाले तून गदेरे में भी बढ़ेगा ऐसे में लोंगों को सर्तक रहने की आवश्यकता है। देखिए विडियो-
देखिए विडियो- तून गदेरे में बढ़ा पानी।
एसपी अजय सिंह को भी लोगों ने सूचना दी जिसके बाद एसपी अजय सिंह ने पुलिस के जवानों को लोगों को अलर्ट करने के लिए भेजा लोगों को तून गदेरे के आसपास से हटाकर पुलिस सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दे रही है।