संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगायी फांसी
महेश पंवार/रायवाला।
हरिपुरकलां निवासी एक विवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अभिषेक अग्रवाल (30) पुत्र अश्वनी अग्रवाल निवासी बंधे वाली गली निकट सत्यमित्रानंद इंटर कॉलेज हरिपुरकलां रायवाला ने अपने कमरे में छत के पंखे पर चुन्नी से लटककर आत्महत्या की। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिषेक को 108 एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश ले गयी। गए। जहां चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया है। अभिषेक अग्रवाल पेशे से चालक था। उसका विवाह मार्च 2019 में सोनाली पुत्री मदन निवासी लालढांग हरिद्वार के साथ हुआ था।
