7 हजार रूपये और गाडी की चाॅबी चोरी कर भागा बन्दर!

7 हजार रूपये और गाडी की चाॅबी चोरी कर भागा बन्दर! 
पैसे लेकर भागा बन्दर।
फोटो - पैसे लेकर भागा बन्दर।
संजय शर्मा/ऋषिकेश। 
चोरी कर भागा बन्दर :- वैसे तो बन्दरों के शरारतों और उत्पात की कई दस्तांन अपने सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको जो सुनाने जा रहे हैं वो थोड़ी बढ़कर है। चीनी गोदाम रोड ढालवाला में चाय की दुकान चलाने वाले कमलेश्वर कोठारी ने चौकी ढालवाला में  फोन द्वारा सूचना दी कि एक बंदर रुपयों से भरा कमीज लेकर घूम रहा है और उसके द्वारा जब बंदर को खाने का बंद दिया गया तो उसने कमीज को छोड़ दिया। कमीज को चैक किया तो उसकी जेब में 7 हजार रूपये, आईडी कार्ड और गाड़ी की चाबी रखी हुई है।

चोरी कर भागा बन्दर :- चौकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक विनोद कुमार ने मौके पर पहुँच कर वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए पर दो कॉस्टेबल को रवाना किया गया। पुलिस ने बंदर द्वारा छोड़ी गई कमीज में रखी आईडी को चैक किया गया और उसमें रखे कुछ मोबाइल नंबर पर फोन करके पता किया तो यह कमीज सुरेश कुमार यादव पुत्र आदित्य राम यादव निवासी स्टार पोस्ट ऑफिस पीडी थाना कौंधियारा जिला इलाहाबाद की निकली। जिसके बाद सुरेश कुमार यादव को चौकी ढालवाला बुलाया गया और पुलिस ने उससे पूरी दास्तान पुछी। 

 चोरी कर भागा बन्दर
फोटो- बन्दर द्वारा भगाये गये पैसे व सामान वापस करती पुलिस।
चोरी कर भागा बन्दर :-सुरेश ने पुलिस को बताया कि साहब मैं हिलवेज कंपनी में ट्राला चलाता हूं। चीनी गोदाम रोड पर ट्राली को खड़ा करके मैं सो गया था तो उसी दौरान बंदर ने केबिन के अंदर घुसकर मेरी कमीज और टमाटर की पन्नी उठा ली मुझे इस बात का पता नहीं चला क्योंकि मैं सोया हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर सुरेश कुमार यादव को उसके रुपए 7 हजार रूपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड और गाड़ी की चाबी सुपुर्द कर दी। बन्दर द्वारा भगाये गये अपने पैसे और सामान को वापस पाकर ड्राइवर सुरेश पुलिस का धन्यवाद करते हुए खुशी खुशी वहां से निकल गया। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇