ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत..
![]() |
| फोटो-शव की शिनाख्त करती रायवाला पुलिस। |
महेश पंवार/रायवाला।
हरिद्वार-दून रेल मार्ग पर वैदिक नगर के पास शनिवार सुबह पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया। पुलिस के मुताबिक सम्भवतः उसकी मौत ट्रेन से गिरने से हुई है। उसके सिर पर चोट थी और एक पैर टूटा हुआ था। यात्री ने नीले रंग की हाफ नेकर व लाल टीशर्ट पहनी हुई है। उसके पास से पहचान सम्बन्धी कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
