मौसम विभाग ने दी रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली समेत 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी!
![]() |
| मौसम विभाग ने दी 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी! |
देहरादून। मौसम विभाग ने 5 व 6 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को जारी अर्लट में 5 व 6 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ ही जिला प्रशासन को हाई अर्लट रहने के सलाह दी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारियों को भेजे अर्लट में कहा गया है कि उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, पिथोरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून में 5 व 6 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है, चेतावनी को देखते हुए सभी जिला प्रशासन को हाई अर्लट पर रहने की सलाह दी गयी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन दो दिनों में इन दो दिनों में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों का आवागमन की अनुमति न दी जाए।
इन जिलों के सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे, सड़कों से जुड़े सभी विभाग सड़कों के बन्द होने की स्थिति में उसे तुरन्त खुलवायेगे। ये भी सख्य हिदायत दी गयी है कि इन दो दिनों के अलर्ट के दौरान कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपना फोन स्विच OFF नही रखना होगा। वही विघालयो ंमें भी सावधानी व सुरक्षा बरतने की सलाह दी गयी है।
