वृद्धा पर किया आदमखोर गुलदार ने हमला कर उतारा मौत के घाट! वनकर्मियों ने झोंके फायर..

वृद्धा पर किया आदमखोर गुलदार ने हमला कर उतारा मौत के घाट! वनकर्मियों ने झोंके फायर..
आदखोर गुलदार
फोटो परिचय-महिला के शव को पोस्टमार्टम को ले जाती पुलिस।
महेश पंवार। 
रायवाला। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे वैदिक नगर में गुलदार ने एक वृद्ध महिला को निवाला बना लिया। लगभग दो घंटे काॅबिंग करने के बाद महिला का शव 200 मीटर दूर जंगल में क्षतविक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे रिहायशी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। एक सप्ताह के भीतर गुलदार के हमले की यह दूसरी घटना सामने आयी है। शनिवार की सुबह रायवाला के वैदिक नगर क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार वैदिक नगर निवासी फ्योंला देवी 65 पत्नी स्व0 सूरत सिंह रावत गांव के पास अपनी गाय को चरा रही थी इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे आदमखोर ने महिला पर हमला कर दिया। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने चप्पलें और घसीटने के निशान देखकर इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी। अप्रिय घटना होने का अंदेशा जताते हुए ग्रामीणों ने वन कर्मियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस और वनकर्मियों की टीम ने करीब दो घंटे तक जंगल में काॅबिंग की जिसके बाद महिला का क्षतविक्षत शव करीब दो सौ मीटर दूर झाडियों में पड़ा हुआ मिला। 


गुलदार महिला को घसीटता हुआ जंगल में ले गया था। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के अनुसार गुलदार महिला के शव के पास था जिसके भगाने के लिए वनकर्मियों को छह राउंड फायर चलाने पड़े। जिसके बाद महिला के शव को जंगल से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है। 
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पार्क प्रशासन द्वारा लोगों को हाथी व गुलदार से सतर्क रहने से लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है। साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रतिबंधित क्षेत्र में साइन बार्ड लगाकर जंगली जानवरों से सतर्क रहने को कहा जाता है। बावजूद इसके लोग पार्क क्षेत्र में घुस जाते है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇