चेयरमैन और सभासदों में नही आपसी तालमेल, ईओ पर फोड़ा ठीकरा !
![]() |
| उत्तरकाशी नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों में नही आपसी तालमेल |
हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।
नगर पालिका चिन्यालीसौड़ का कार्यकाल 9 माह का पूरा होने जा रहा है लेकिन पालिका अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में है। कभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर सवाल तो कभी खुद पालिका के विरुद्ध अध्यक्षा और सभासद गण आपस में ताल मेल नही बिठा पा रहे हैं। शनिवार को नगर पालिका में कुछ घंटो तक ईओ कार्यालय में तालाबंदी हुई जिसके बाद खुद पालिका की अध्यक्षा बीना बिष्ट ने अधिशासी अधिकारी हयात सिंह रौतेला को निर्देश दिए कि एक माह के भीतर पालिका के कार्यों का संपूर्ण ब्योरा दें।
वरना फिर से वार्डों के सभासद मोर्चा खोलने के लिए बाध्य होंगे। सभासद शशि प्रकाश कोठारी, नरेंद्र नेगी,प्रियंका बडोनी ने ईओ से सवाल किया की वे सभासदों के कार्यों में सहयोग नहीं करते । जानकारी न देने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने बताया कि नपा की इस उदासीनता से पालिका में रजिस्टर्ड ठेकेदार आक्रोश में हैं। उन्होंने बताया कि लाइटों को लेकर एक टेंडर प्रक्रिया हुई थी, जिसमें लाइटें लगनी थी, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया था। सभासद सुनीता सेमवाल ने बताया की पालिका के लोगों को प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काटने पढ़ रहे हैं। कई बार बोला भी गया मगर जिम्मेदारों पर फर्क नहीं पड़ रहा है। माना जा रहा है आम लोगों के काम न होने की वजह चैयरमैन ओर सभासदों का तालमेल नही है।
जानकारी की माने तो एक तरफ चेयरमैन समेत सभी सभासदगणों ने शनिवार को तालें बंदी कर दी, फिर खुद चेयरमैन बीना बिष्ट ने सभासदों को हड़ताल खत्म करने को कह दिया और ईओ को एक माह का समय दिया गया। यह समझ से परे हैं कि ईओ से नाराज चेयरमैन है या सभासद ? अपनी मांगो एवं शिकायतों को न तो चेयरमैन स्पष्ठ कर पा रही है न सभासद।जबकि ईओ हयात सिंह रौतेला ने सभासदों के आरोपों को शिरे से नकारा है उन्होंने बताया कि सभासदों के हर कार्यों पर सहयोग किया जाता है उन्होंने सभासदों के सभी आरोपों को निराधार बताया।।। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि जोत सिंह बिष्ट, सभासद मनवीर मेहरा, ओमप्रकाश सेमवाल, सुमन बडोनी आदि लोग मौजूद थे।
