Breaking: गढ़वाल-कुमाऊं के सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 10 से पहले, तारीख अभी तय नहीं..

गढ़वाल-कुमाऊं के सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 10 से पहले, तारीख अभी तय नहीं
छात्र संघ चुनाव
File Photo- छात्र संघ चुनाव
उत्तराखण्ड़ के सभी विश्वविद्यालयों और महाविघालयों में 10 सितम्बर से पहले कोई भी तारीख तय करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से छात्र नेताओं, संगठनों और कॉलेज प्रशासन से बात की जाएगी

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों (Universities), सरकारी कॉलेजों (Government Colleges) और गैर सरकारी डिग्री कॉलेजों (Private Colleges) में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election) का कार्यक्रम तय हो गया है. गढ़वाल (Garhwal) और कुमाऊं (Kumoan) मंडल में चुनाव 10 सितम्बर से पहले होंगे. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) (Independent Minister of State, Higher Education) धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में हुई बैठक में छात्रसंघ चुनाव के मसलों (Student Union Election Issue) पर चर्चा की गई। 
बैठक के बाद धन सिंह रावत ने साफ किया कि दोनों मंडलों में छात्रसंघ चुनाव एक ही तारीख में होंगे, हालांकि अभी इनकी तारीख़ तय नहीं की गई है। रावत ने कहा कि तारीख मिल-बैठकर तय कर ली जाएगी

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇