आधुनिक के साथ संस्कारित शिक्षा दें स्कूल: राज्यपाल

आधुनिक के साथ संस्कारित शिक्षा दें स्कूल: राज्यपाल
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अटल टिकरिंग लैब का उद्घाटन किया
फोटो- अटल टिंकरिंग लैब का रिबन काटकर उद्घाटन करतीं राज्यपाल बेबी रानी मोर्य।
महेश पंवार/ रायवाला।

मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अटल टिकरिंग लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारित शिक्षा देनी जरूरी है। 

मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मां आनंदमयी स्कूल में स्टील लैब-मेकर्स स्पेस, अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने और बड़ा सोचना चाहिए। क्योंकि बड़ा सोचने वाला हमेशा जीवन में आगे बढ़ता है। महान लोगों के जीवन से सीख लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। 

हर शिक्षक बच्चों को बड़े सपने दिखाएं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने मंे युवा पीढ़ी का अहम योगदान है। उन्होने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों और शिक्षकों के बीच बहतर तालमेल होना चाहिए जिससे बच्चे अपनी कोई भी समस्या बिना किसी संकोच के शिक्षक के समक्ष रख सके और उसका समाधान आसानी से मिकाला जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों को आधुनिक शिक्षा व प्रेरक कक्षाओं के आयोजन के साथ ही संस्कारों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार रेखा आर्या, स्कूल प्रबन्धक अर्पित पंजवानी, दिव्या पंजवानी, राजीव भल्ला, प्रधानाचार्य प्रसेनजीत चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇