देहरादूनः देर रात जारी हुई देहरादून की आरक्षण की अनंतिम सूची! देखिए पूरी सूची...

देहरादूनः देर रात जारी हुई देहरादून की आरक्षण की अनंतिम सूची! देखिए पूरी सूची...
महेश पंवार/देहरादून। 
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पदों व आरक्षण की स्थिति को लेकर बना असमंजस देर रात स्पष्ट हो गया है। दिन भर इन्तजार के बाद विकास भवन स्थित सूचना पट पर आरक्षण सूची टंगते ही वहां संभावित उम्मीदवारों की भीड़ लग गई और आरक्षण को लेकर कोई निराश दिखा तो किसी के चेहरे खिल गए। हालांकि अभी आपत्तियों के लिए दो दिन का समय है और आरक्षण की स्थिति में फेरबदल की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।


फोटो- ग्रामप्रधान पदों की सूची।
फोटो- ग्रामप्रधान पदों की आरक्षण की सूची 
उत्तराखंड पंचायती चुनाव अधिनियम 2016 और उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2019 की धारा 55 क के साथ पठित उप्र. पंचायती राज स्थानों और पदों का आरक्षण, नियमावली के आधार पर ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य पदों पर आरक्षण की सूची का प्रकाशन हो गया है। संभावित उम्मीदवार इस सूची का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 


फोटो- क्षेत्र पंचायत सीटोें की आरक्षण की सूची 
सूची का प्रकाशन नहीं होने से वे खासे परेशान थे। सूची चस्पा होने के बाद विकास भवन में संभावित उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ गई। जनप्रतिनिधि बनने की दौड़ में शामिल अधिक युवा यहां दिखाई दिए और आरक्षण की स्थिति उनके अनुकूल नहीं होने पर कई निराश भी दिखे। हालांकि अभी आपत्तियों के लिए दो दिन का समय दिया गया है। जिससे आरक्षण की स्थिति में फेरबदल होने की पूरी संभावना है।


फोटो- जिला पंचायत सीटों की सूची
फोटो- जिला पंचायत सीटों  पर आरक्षण की सूची


फोटो- प्रमुख पद पर आरक्षण की सूची
फोटो- प्रमुख पद पर आरक्षण की सूची

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇