सोशल मीडिया में ट्रोल हुए विधायक भरत चौधरी! बिना हेलमेट कर रहे थे सफर, लोग व्हाट्सएप्प पर भेज रहे हेलमेट..
![]() |
| ट्रोल हुए विधायक भरत चौधरी |
रामरतन पंवार/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी एक बार फिर विवादों में आ गये है, इस बार सोशल मीडिया में उनकी बिना हेलमेट के सफर करने की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें भले ही विधायक भरत चौधरी की सादगी को दर्शाया गया है लेकिन लोगों ने उन्हे ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है, यहां तक कि कई लोग तो उन्हे व्हाट्सएप्प पर ही हेलमेट भी भेज रहे हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक भरत चौधरी जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक में सम्मलित होने जा रहे थे लेकिन रूद्रप्रयाग बाजार मे भारी जाम लगा था, ऐसे में अपनी गाड़ी छोड़ विधायक भरत चौधरी स्कूटी में ही बैठक के लिए निकल गये, स्कूटी सवार के पास हेलमेट नही था, इस बीच विधायक जी ने अपनी सादगी के प्रर्दशन के लिए स्कूटी में बैठ कर हंसते हुए फोटो भी खिंचवा ली, लेकिन जब ये फोटो विधायक जी की सादगी को दर्शाती हुई फेसबुक और व्हाट्सएप्प में वायरल हुई तो लोग टैफिक नियमों का हवाला देते हुए तरह तरह की बातें सोशल मीडिया में लिखने लगे, यहां तक कि कई लोग तो उन्हे व्हाट्सएप्प पर ही हेलमेट भी भेज रहे हैं। देखिए क्या लिख रहे हैं लोग. . . .
ये पहली बार नही जब विघायक भरत चौधरी सोशल मीडिया पर ट्रोल के शिकार हुए हों, इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान अपने वाहन पर विधायक की पट्टी लगाने पर आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर भी वो ट्रोल के शिकार हो चुके हैं, इसके साथ ही कुंवर चैम्पियन को लेकर दिये अपने बयानो को पर भी वो सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो चुके हैं।
वैसे तो विधायक भरत चौधरी पहले सोशल मीडिया से काफी दूर रहते थे लेकिन जिस तरह से वो पहले भी सोशल मीडिया में ट्रोल हुए खासकर विधायक कुंवर चैम्पियन को लेकर दिए अपने बयानों के कारण जब वो सोशल मीडिया में ट्रोल हुए तो विधायक भरत चौधरी ने सोशल मीडिया में अपनी सक्रियता बढ़ाई, लेकिन इससे भी कोई फर्क पड़ता नही दिख रहा है, विधायक भरत चौधरी के अच्छे बुरे सभी कामों पर वो सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे है, ऐसे में यही कहा जा सकता है कि विधायक जी को सोशल मीडिया रास नही आ रहा है।
एआरटीओ रूद्रप्रयाग पर भी उठा रहे लोग सवाल-
विधायक चौधरी की बिना हेलमेट के सोशल मीडिया मे वायरल होती फोटो के बाद एआरटीओ को लेकर भी लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं लोगों का कहना है कि आम आदमी के तो ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर चालान काट दिए जाते हैं लेकिन क्या अब एआरटीओ रूद्रप्रयाग विधायक जी की फोटो वायरल होने के बाद कोई कार्यवाही करेगा।


