मोतीचूर रेंज में आयोजित जन सुनवाई बैठक में ग्रामीणों का हंगामा! जमकर नारेबाजी

मोतीचूर रेंज में आयोजित जन सुनवाई बैठक में ग्रामीणों का हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध के बाद बैठक हुई स्थगित, पार्क प्रशासन के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी
फोटो-जन सुनवाई बैठक मंे इको सेंसेटिव जोन का विरोध करते ग्रामीण।
फोटो-जन सुनवाई बैठक में इको सेंसेटिव जोन का विरोध करते ग्रामीण।
महेश पंवार/रायवाला।
ईको सेंसटिव जोन को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने जन सुनवाई का आयोजन किया। पार्क की मोतीचूर रेंज में आयोजित की गयी इस बैठक में हरिपुरकलां और खांडगांव ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों को बुलाया गया था। ग्रामीणों के विरोध के चलते बैठक बेनतीजा रही। ग्रामीणों ने सेंसेटिव जोन को काला कानून बताते हुए पार्क प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


ईको सेंसटिव जोन को लेकर मोतीचूर रेंज में आयोजित जन सुनवाई बैठक बेनतीजा रही। वार्डन अजय शर्मा ने संबोधन शुरू ही किया था कि ग्रामीणों ने सेंसेटिव जोन को काला कानून बताते हुए पार्क प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। गौहरीमाफी के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पोखरियाल का कहना था कि जनता पर जबरन पार्क कानून नहीं थोपा जा सकता है। बैठक में पार्क निदेशक का न पहुंचने से ग्रामीण आग बबूला हो गए। उनका आरोप था कि इतना संवेदलनशील मुद्दा होने के बाद भी पार्क निदेशक जनता के बीच नही पहुंचे इससे साफ लगता है कि पार्क महकमा इस मुद्दे पर जनता की राय लेकर महज खानापूर्ति कर रहा है। 
 ग्रामीणों का हंगामा! जमकर नारेबाजी
फोटो-जन सुनवाई बैठक में इको सेंसेटिव जोन का विरोध करते ग्रामीण।


पूर्व उप प्रधान कुलदीप नेगी ने कहा कि जब तक निदेशक स्तर पर यह वार्ता नही की जाती है तब तक ग्रामीण अपने सुझाव नही देंगे। निवर्तमान ग्राम प्रधान उदीना नेगी, राखी गिरी ने कहा कि घरों में घुस रहे जंगली जानवर लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं और पार्क प्रशासन लोगों की सुरक्षा के करने के बजाए इको सेंसेटिव जोन बनाने की बात कर रहा है जो किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध के बाद जनसुनवाई कार्यक्रम रदद हो गया। वार्डन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अजय शर्मा ने बताया कि व्यस्तता होने के कारण निदेशक बैठक मे नही पहुंच पाए। उन्होने बताया कि जल्द ही ग्रामीणों के साथ वार्ता करने के लिए नई तिथि घोषित की जाएगी जिसमें निदेशक महोदय भी शामिल होंगे। इस दौरान इको विकास समिति के अध्यक्ष राजेश जुगलान, निवर्तमान ग्राम प्रधान हरिपुरकलां सतेंद्र धमांदा, पूर्व ग्राम प्रधान हरिपुरकलां सविता शर्मा, मनोज जखमोला, निवर्तमान ग्राम प्रधान रायवाला गांव राखी गिरी, उदीना नेगी, विमला नेगी, शिवानी भटट, महंत विनोद गिरी, जीवन जोशी, विक्रांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇