नरेद्र नगर - बहुउद्देशीय समिति के दर्शन लाल बने अध्यक्ष..
![]() |
| नरेद्र नगर - बहुउद्देशीय समिति के दर्शन लाल बने अध्यक्ष |
वाचस्पति रयाल।
नरेंद्र नगर। पर्यटन परिवहन बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड (टि०ग०) नरेंद्र नगर के चुनाव, चुनाव अधिकारी दिनेश दत्त कुलियाल की देखरेख में यहां पुराना कलेक्ट्रेट परिसर में विधिवत संपन्न करा लिया गया है।
यहां पुराना कलेक्ट्रेट परिसर में पर्यटन परिवहन बहुउद्देशीय सहकारी समिति नरेंद्र नगर के चुनाव में दर्शन लाल शाह अध्यक्ष चयनित किए गए, जबकि राजेश कंडवाल उपाध्यक्ष चयनित किए गए इसके अलावा अतर सिंह, हरीश कुमार, कुमारी शीतल पांडे ,श्रीमती रितिका शाह व उमेश भारती को प्रबंधन समिति का सदस्य चुना गया है। सभी पदों पर चुनाव निर्विरोध संपन्न किया गया।
चुनाव के बाद हुई बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष दर्शन लाल शाह ने समिति के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि आगामी 5 वर्षों के लिए चयनित कार्यकारिणी अपने उद्देश्यों पर खरा उतरने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि समिति का कार्य बेरोजगार और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है, अतः समिति प्राथमिकता के आधार पर ऐसे ही बेरोजगार युवाओं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हों उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाना है।
उन्होंने इस समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से कहा कि वे सम्मति द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्माण कार्यों पर निगरानी रखें।
