दहशतः रहस्यमय जानवर मचा रहा जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग से सटे गांवों में कोहराम! 10 जानवरों को बना चुका है निवाला..

दहशतः रहस्यमय जानवर मचा रहा जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग से सटे गांवों में कोहराम! 10 जानवरों को बना चुका है निवाला..
बैलों को बनाया गया निवाला
फोटो- डूंगरी गांव मे रहस्यमयी जानवर द्वारा बैलों को बनाया गया निवाला। 
रामरतन पंवार/रूद्रप्रयाग। 
रूद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय से सटे दो गाॅवों में एक रहस्यमय जानवर गौशालाओं को तोड़कर गौवंश को निशाना बना रहा है, इस रहस्यमय जानवर को अबतक किसी ने देखा नही है इसलिए इसकी पुष्टि नही हो पाई है कि आखिर ये जानवर कौन सा है लेकिन अबतक जहाॅ ये जानवर लोगोें के लिए रहस्य बना हुआ है, वही दो गांव में इसका आतंक से लोग शाम होते ही घरों में दुबक रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार ये रहस्यमय जानवर अबतक 10 पशुओं को निवाला बना चुका है जबकि 4 पशुओं को बुरी तरह से जख्मी कर चुका है। 


हम बात कर रहे है रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से सटे सुमेरपुर के पास स्थित डूगरी और पोखरी गांव की, जिला मुख्यालय से मात्र 6 किमी दूर डूगरी गांव में आतंक का पर्याय बने इस रहस्यमय जानवर ने बीते 3 अगस्त को गौशाला का दरवाजा तोड़ एक बैल को निवाला बना लिया, 4 अगस्त को ग्रामीणों ने बैल को दफनाया तो इस रहस्यमय जानवर ने कब्र से जानवर को निकालकर उसे पूरी तरह से खा लिया, और फिर 5 अगस्त को फिर गांव में एक गौशाला का दरवाजा तोड़कर एक और बैल को निवाला बनाया, इसके साथ ही गांव में अलग अलग लोगों की गौशालाओं में घुस 4 गायों को नाखुनों से फाड़ कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिनका ग्रामीण ईलाज करवा रहे हैं। ग्रामीण दीपक बंसवाल का कहना है कि पूरा गांव इस रहस्यमय जानवर के आतंक के सायें में है, जानवरों के साथ ही अब गांव के लोगों को अपनी और अपने बच्चों की भी चिन्ता सता रही है, वन विभाग को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक वन विभाग ने कोई सन्तोषजनक कदम नही उठाये है जिससे कि जानवर के खौफ से लोगों को मुक्ति मिल सके।  
गाय
फोटो- डूंगरी गांव में रहस्यमयी जानवर ने गाय पर हमला कर किया घायल।


वही डूंगरी गांव के ठीक ऊपर पोखरी में भी कुछ समय पहले इसी रहस्यमय जानवर ने आंतक मचाया था पोखरी गांव में कुछ दिनों पहले इस रहस्यमयी जानवर ने पहले गौशाला तोड़ तीन गायों को एकसाथ मारकर निवाला बनाया और फिर अलग अलग दिनों में दो और गाय और 3 बैलों को भी मारकर खा गया, इस रहस्मयी जानवर ने पोखरी गांव में कुछ समय पहले ग्रामीणों के अनुसार कुल 8 गौवंश के जानवरों को निवाया बनाया है, ग्रामीण महेन्द्र कुमार का कहना है कि बीते कुछ समय पहले तक गांव में रहस्यमय जानवर का आंतक मचा रखा था लेकिन आजकल फिलहाल पोखरी गांव में ये जानवर नही दिख रहा है, लेकिन पास के गांव डूंगरी में इसका अब आंतक शुरू हो गया है। 
पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डूंगरी गाव मे विभाग द्वारा अभी ट्रैप कैमरे लगाये गये हैं, जानवर को कैमरे में फोटो आने के बाद ही रहस्यमय जानवर का पता चल पायेगा, वैसे सम्भवत ये जानवर भालू हो सकता है, जानवर के बारे में स्पष्ट होने के बाद ही उसे पकड़ने की आगे की कार्यवाही की जायेगी। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇