नरेन्द्र नगर- महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने कांडा में चलाया सफाई अभियान..

नरेन्द्र नगर- महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने कांडा में चलाया सफाई अभियान..
छात्र-छात्राओं ने कांडा में चलाया सफाई अभियान
नरेन्द्र नगर- महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने कांडा में चलाया सफाई अभियान..
वाचस्पति रयाल/ नरेंद्र नगर। 
यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के एन एस एस के छात्र-छात्राओं ने कांडा गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के दौरान महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से संपर्क कर गोष्ठी का आयोजन किया गोष्ठी में साफ-सफाई, प्रदूषित जल से होने वाली बीमारियों तथा डेंगू बुखार से बचाव के तौर-तरीकों के अलावा पर्यावरण संवर्धन संबंधी जानकारियां ग्रामीणों को दी।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय के निर्देश पर 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है। स्वच्छता के इस जागरूकता अभियान के दौरान कांडा गांव में जहां महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामीणों को गोबर के रखरखाव एवं घर के प्रांगण में पानी के जमाव से डेंगू जैसी भैया वह बीमारियों पर खतरा होने के प्रति सजग किया वहीं  अस्वस्थता  की स्थिति में डॉक्टरों से संपर्क करने को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा भी कई विषयों पर खास चर्चा की गई और ग्रामीणों से हर परिवार मैं शौचालय निर्माण  तथा बालिका शिक्षा के प्रति ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया।

सफाई अभियान तथा परिचर्चा में भाग लेने वालों में ग्रामीण शोभन सिंह कैन्तुरा,विक्रम सिंह, प्रेम सिंह, बचन सिंह, वैशाखी देवी ,बीना, दीपा, शिव सिंह कैंतुरा आदि थे। इस अवसर पर एन एस एस की प्रभारी सुधारानी, डॉक्टर संजय कुमार ,डॉ अनिल नैथानी ,डॉक्टर विक्रम सिंह वर्त्वाल, डॉ मनोज कुमार, विशाल त्यागी ,अजय कैंतुरा के अलावा छात्र-छात्राओं में प्रगति नौटियाल, धर्मपाल, पायल कंडारी, सौरव सिंह, अंकित पुंडीर, प्रियंका, कविता आदि मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇