रायवालाः मोतीचूर में आज होगी इको सेंसिटिव जोन पर चर्चा, हंगामे के बन रहे आसार
![]() |
| रायवालाः मोतीचूर में आज होगी इको सेंसिटिव जोन पर चर्चा |
महेश पंवार/रायवाला।
इको सेंसिटिव जोन बनाए जाने को लेकर रायवाला प्रतीतनगर खांडगांव गौहरीमाफी और हरिपुरकलां के ग्रामीण विरोध कर रहे है। सोमवार यानि आज मोतीचूर में होने वाली जन सुनवाई में सभी ग्रामीणों ने इसकी विरोध करने को लेकर तैयारी कर ली है। सूत्र बता रहे हैं कि पार्क की ओर से आयोजित इस बैठक में हंगामे के आसार भी बन रहे है।
सोमवार यानि आज राजाजी की मोतीचूर रेंज में ईको सेंसिटिव जोन मामले में पार्क की ओर से एक जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बैठक में इको सेंसेटिव जोन का विरोध तो किया ही जाएगा साथ ही क्षेत्र को कोर जोन की बाध्यता से मुक्त कराने को लेकर भी बात की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि इको सेंसेटिव जोन से लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध करने को तैयार है। इको विकास समिति प्रतीतनगर के अध्यक्ष राजेश जुगलान, रायवाला की निवर्तमान ग्राम प्रधान राखी गिरि, प्रतीतनगर के उप प्रधान दीवान सिंह चैहान ने भी सेंसेटिव जोन का विरोध करने और क्षेत्र को कोर जोन की बाध्यता से मुक्त करने की बात कही। वन्य जीव प्रतिपालक अजय शर्मा ने बताया कि इको सेंसेटिव जोन लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जाना है। इससे पूर्व लोगों को सेंसेटिव जोन के बारे में बताया जाएगा। लोगों का पक्ष भी सुना जाना है, और उनकी शंकाओ का समाधान भी किया जाएगा।
