ऊखीमठः बुरुवा गांव को सड़क की सौगात! विधायक मनोज रावत ने किया उद्धघाटन..
![]() |
| फोटो- सड़क का उद्धघाटन करते विधायक मनोज रावत। |
ऊखीमठ। रूद्रप्रयाग जिले में कई गांव आज भी सड़क से नही जुड़ पाये हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे सड़क से वंचित गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है, विकासखण्ड ऊखीमठ़ के ग्राम सभा बुरूवा तक मोटर मार्ग का विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने शुक्रवार को विधिवत रूप से उद्घाटन हो गया है। अब जल्द ही बुरूवा गांव भी सड़क से जुड़ जायेगा, कल से ही बुरूवा गांव की सड़क पर कार्य शुरू हो गया है।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि बिरौली से ग्राम सभा बुरूवा तक मोटर मार्ग का कार्य रूप से शुरू हो गया है मोटर मार्ग साढ़े 3 किलो मीटर तक कार्य होना है जो जल्द ही पूरा हो जायेगा। इस सड़क की लागत साढ़े 3 करोड़ रुपये स्वीकृत है। वही मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के अध्यक्ष मदन भट्ट ने घाटी में मोटर मार्ग शुरू होने पर केदारनाथ विधायक को धन्यवाद दिया। कहा कि गांव में मोटर मार्ग आने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। मोटर मार्ग का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो। इस मौके पर व्यपार सघ अध्यक्ष ऊखीमठ आंनद सिंह रावत, टेक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रकाश पवार, प्रकाश गुसाई, शंकर स्वामी, सगीत नेगी, कर्मबीर कुँवर, सहित समस्त ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
