रूद्रप्रयागः 15 साल के इन्तजार के बाद फलासी गाँव का सडक का सपना हुआ पुरा!
![]() |
| 15 साल के इन्तजार के बाद फलासी गाँव का सडक का सपना हुआ पुरा! |
दिनेश बुटोला।
रूद्रप्रयाग। 15 साल से सड़क की असुविधा के चलते तकलीफ झेल रहे ग्रामीणों में अब खुशी कि लहर दौड़ पडी है, रूद्रप्रयाग के फलासी गाँव के ग्रामीणों को बीते 15 सालों की जा रही सड़क की मांग अब पूरी हो गयी है, अब जल्द ही ग्रामीण के गांव में सड़क पहुचने का सपना पुरा होता दिखाई दे रहा है।
31 जुलाई 2019 को प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना की उत्तराखण्ड की लिस्ट जारी की गई, लिस्ट मे अपने गाँव का नाम देख फलासी गाँव के लोगों का खुशी का ठिकाना नही है, ग्रामीणों द्वारा सोशल मिडिया में खुशियों के मैसेज की बाढ़ की आ गयी है, ग्रामीणों का कहना है कि अब ग्रामीण के सड़क पहुचने से अब उनका गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा, गांव तक अधिकारी आसनी से पहुच ग्रामीणों की समस्या को सुन सकेंगें, गांव का पलायन रुकेगा और भगवान् तुगेशवर के दर्शन करने के लिए बुजुर्ग भक्तो को परेशानी का सामना नही करना पडेगा। ग्रामीण अनुसूया प्रसाद, बलवंत भाई जगवाण, तिलोचन भट्ट, दीपक भंडारी, जीत सिंह, दलबीर सिंह, गोबिंद सिंह, बिशेशवर प्रसाद ने गांव में सड़क स्वीकृत होने पर खुशी जाहिर की है, ग्रामीणों ने सड़क की स्वीकृति के लिए पटवारी गम्भीर गुसाई, बछनी के प्रधान रणबीर सिंह और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का धन्यवाद दिया है, इसके साथ ही ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक वन विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधियों का भी शुक्रिया किया है।
