ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की और आ रही स्विफ्ट कार उफनती अलकनंदा में गिरी, कार में सभी सवार यात्री बहे..

ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की और आ रही स्विफ्ट कार उफनती अलकनंदा में गिरी, कार में सभी सवार यात्री बहे..
car accident in shrinagar
फोटो- स्विफ्ट कार उफनती अलकनंदा में गिरी।
भूपेन्द्र भण्डारी। 
श्रीनगर। बदरीनाथ हाई-वे में भल्लेगांव के पास ऋषिकेश से पहाड़ आ रही एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर उफनती अलकनन्दा नदी में समा गयी, कार करीब 150 मीटर खाई में उफनती अलकनंदा नदी में जा गिरी, देर रात ही रेस्क्यू अभियान चला लेकिन अन्धेरा ज्यादा होने के कारण कार में सवार यात्रीयों को कुछ पता नही चल पाया है। 

देर रात बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में बागवान, भल्लेगांव के गड़ी बैंड पर कल रात गाड़ी गिरी, जिसके बाद पास में स्थित कोलटा गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों को दी जिसके बाद प्रशासन रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुचा, बताया जा रहा है कि दुघर्टनाग्रस्त  स्विफ्ट कार में चार से पांच लोगों के सवार थे। जिसके बाद रेस्क्यू के लिए स्थानीय युवाओं के साथ एसडीआरएफ की बचाव टीम गहरी खाई में उतरे। मौके पर दुघर्टनाग्रस्त कार के कुछ टूटे फूटे हिस्से मिले। बताया जा रहा है कि कार ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही रही थी। रेस्क्यू कर रही टीम के साथ कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस और एसडीएम मौके पर मौजूद हैं। 

car accident
फोटो- रैस्क्यू करते एसडीआरएफ व राहत व बचावकर्मी। 
देर रात होने के कारण कार में सवार किसी भी यात्री का कोई अता पता नही चल पाया, मौके पर कार की नम्बर प्लेट भी मिली जिसमें कार का नम्बर डीएल-8 सीएजे-1223 है जिससे ये पता लग रहा है कि ये कार दिल्ली में रजिस्ट्रड है, फिलहाल एसडीआरएफ रेस्क्यू और खोज अभियान में जुटा हुआ है। फिलहाल अभी तक ये पता नही चल पाया है कि इसमें बैठे यात्री कहाॅ के थे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇