केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालकों का अतिक्रमण...

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालकों का अतिक्रमण... 
केदारनाथ पैदल मार्ग।
फोटो- घोड़े खच्चरों का आरामगाह बना केदारनाथ पैदल मार्ग। 
हरीश चंद्र /ऊखीमठ।
बाबा केदार के धाम में रोजना हजारों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन श्रद्धा भाव से बाबा केदार में आने वाले श्रद्धालुओं को घोड़े खच्चरों जहाॅ सुविधा मिलती है वही कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है, श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए घोड़े खच्चरों का महत्व को नकारा नही जा सकता लेकिन अपने इसी महत्व का फायदा उठा घोड़े खच्चर संचालक अपने कारनामों से तीर्थयात्रीयों की परेशानी का कारण भी बनते जा रहे है, फिर चाहे रास्तों में चल रहे श्रद्धालुओं को घोड़े खच्चरों से लगने वाले धक्कों का मामले हों या फिर केदारनाथ पैदल रास्तें में बेढंग से घोड़े खच्चरों को दौड़ाने का या फिर पैदल रास्तों को ही घोड़े खच्चरों के विश्रामगृह बनाकर तीर्थयात्रीयों के लिए मुसीबत खड़ा करने की। 


केदारनाथ धाम के गौरीकुंड में 10 अगस्त से केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरवासा हैलीपेड से आगे यात्रियों के चलने के बीच मार्ग पर घोड़े खच्चर बांध रखे हैं जिससे पैदल जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। कार्यधिकारी एन पी जमलोकी का कहना है कि केदारनाथ धाम में घोड़े -खच्चर बांधने के लिए स्थान तय है लेकिन बीच पैदल मार्ग पर टेंट लगाकर खच्चर बांधे जा रहे है। जिससे धाम में जाने वाले श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग करने में भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा। उन्होंने धाम में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिये शासन प्रशासन से मांग की है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇