किस्मत बदलते देर नही लगती! देखिए कैसे रेलवे स्टेशन पर मांगने वाली रेनू मंडल कैसे बनी स्टार गायिका.. पूरी कहानी
रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का चर्चित गीत एक प्यार का नगमा है गाकर रातों-रात सोशल मीडिया पर छाई रेनू मंडल RENU MANDAL की जिंदगी अब बदल गई है, रेनू दूध मंडल पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर की रहने वाली हैं अपनी छोटी सी उम्र में अपनी मां को खो देने के बाद रेनू मंडल RENU MANDAL का पालन पोषण उनकी चाची ने किया, स्थिति ये थी कि रेनू मंडल के घरवालों ने उसे रेलवे स्टेशन में मांगने के लिए छोड़ दिया, रेनू मंडल अपने खाने का इंतजाम रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किया करती इस दौरान रेनू को किसी ने रानाघाट स्टेशन पर गाना गाते हुए देखा और उनके वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और आज रेनू मंडल एक फेमस सिंगर के रूप में जाने जाने लगी, आपको दिखाते हैं वो गाना जिसकों सोशल मीडिया में करोड़ो लोगों ने देखा और रेनू मंडल RENU MANDAL की रातोंरात किस्मत बदल गयी।
देखे विडियो- रेनू मंडल का रेलवे स्टेशन से वाइयर हुआ पहला गाना।
सोशल मिडिया पर फेमस होने के बाद रेनू मंडल RENU MANDAL रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में दिखी जहाॅ उनकी पहली बार बाॅलीवुड़ गायक व स्टार हिमेश रेशमिया से मुलाकात हुई, हिमेश रेशमिया ने जब रेनू मंडल RENU MANDAL की सुरीली आवाज सुनी तो वो भी आश्चर्यचकित हो गये, हिमेश ने कहा कि सलमान (खान) भाई के पिता सलीम अंकल ने एक बार मुझे सलाह दी थी कि जब भी तुम लाइफ में किसी टैलेंटेड इंसान से टकराओ तो उसे कभी जाने मत दो। उन्होंने मुझे ये भी कहा था कि उस इंसान को अपने टैलेंट के बलबूते आगे बढ़ने में मदद करो। और जिसके बाद हिमेश रेशमिया अपनी आने वाली नई फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीरा फिल्म में रेनू मंडल को रियलिटी शो में ही गाना आफर कर दिया।
देखे विडियो- जब पहली बार रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में पहुची रेनू मंडल।
हिमेश रेशमिया ने अपना वादा पूरा भी किया, हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को अपलोड किया है, जिसमें हिमेश रेशमिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रेनू मंडल RENU MANDAL उस वीडियो में गाना रिकॉर्ड करती नजर आई, वही हिमेश रेशमिया उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए इस वीडियो को लोगों ने इतना पसंद किया कि सोशल मीडिया पर रातों रात में बॉलीवुड स्टार बना दिया और लोगों ने इस वीडियो को काफी शेयर भी किया, रेनू मंडल RENU MANDAL का मेक ओवर हुआ इसके बाद अब उनके पास कई बड़े ऑफर आने लगे हैं।
देखें विडियो- हिमेश रेशमिया के साथ गाना शूट करती रेनू मंण्डल।
कहावत है कि समय सबसे बलवान होता है, रेनू मंडल RENU MANDAL के साथ ही यही हुआ, उनका समय अचानक से बदला और दुनिया ने उनके टाइलेन्ट को पहचाना, इसमें उस सोशल मीडिया की भी बड़ी भूमिका रही जिसको लोग समाज में बुराई फैलाने के लिए जिम्मेदार मानते है, वैसे रेनू मंडल RENU MANDAL की जिन्दगी बदलने के लिए स्टार हिमेश रेशमिया को भी पूरा श्रेय जाता है तो हम भी हिमेश रेशमिया थैक्यू बोलने में कोई संकोच नही करेगे, थैक्यू हिमेश रेशमिया..