डिजिटल मीडिया अवार्ड 2019 पर बोले शिबु भाई साहसिक पत्रकारिता जरूरी...

शिबु भाई
हरीश थपलियाल। 
शिव प्रसाद सेेेमवाल उत्तराखंड के एक चर्चित व लोकप्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता को एक नई उंचाई प्रदान की है। अपने 20 साल पत्रकारिता में उन्होंने कभी पत्रकारीय मूल्यों और एथिक्स से समझौता नहीं किया। 


सेमवाल ने 1998 में टिहरी में अमर उजाला अखबार से अपनी पत्रकारिता शुरू की थी। उनकी पत्रकारिता सदैव जन पक्षधर रही है। उन्होंने ग्रामीण जीवन से संबंधित समस्याओं की जमकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की। जन सरोकार से जुड़ी खबरों में हर वक्त वे फील्ड में रहे और फील्ड रिपोर्टिंग के जरिए जन समस्याओं को उठाते रहे हैं। उनकी कई ऐसी साहसिक खबरें रहीं जिस पर सरकार तक को झुकना पड़ा था। उन्होंने आज भी डिजिटल मीडिया के जरिए अपनी साहसिक पत्रकारिता को जीवित रखा है।


शिव प्रसाद सेमवाल को डिजिटल  पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में डिजिटल मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह पर शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया की 'हम इस अवसर पर बेहद खुश हैं यह लाखों पाठकों का सम्मान है, और आशा करते हैं कि उपलब्धि का यह सफर जारी रहे, हम इसे विनम्रता और जिम्मेदारी से स्वीकार करते हैं। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व IPPCI के प्रमुख नरेंद्र भण्डारी,  व देश के कोने कोने से आये पत्रकारों को भी डिजिटल मीडिया अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇