देखिएः दौड़ रही हैं धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की शिक्षिकाऐं..

देखिएः दौड़ रही हैं धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की शिक्षिकाऐं..
दौड़ रही हैं धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की शिक्षिकाऐं
वाचस्पति रयाल/नरेंद्र नगर। 
राष्ट्रीय खेल दिवस को फिट इंडिया मूवमेंट के रूप में  एक जन आंदोलन  के  शक्ल में अपनाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की मंशा को मूर्त रूप देने के लिए नरेंद्र नगर स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महाविद्यालय में दौड़ जैसे प्रतियोगितात्मक खेलों का आयोजन करके इस दिशा में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम की शुरुआत की।


इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के इस आंदोलन को सफल बनाने एवं अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के सोच विकसित करते हुए हमें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और योगाभ्यास को महत्व देकर उसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए ।
राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीड़ा विभाग
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 500 मीटर क्रॉस कंट्री रेस का भी आयोजन किया गया। बालकध् बालिका वर्ग के इस रेस में बालक वर्ग में आर्यन कैन्तुरा ने प्रथम ,निखिल ने द्वितीय एवं अरविंद से सेमल्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में अंजना ने पहला ,आरती ने दूसरा और मंजू पुंडीर ने तीसरा स्थान हासिल किया।


इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी डॉ संजय कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आराधना सक्सेना के अलावा डॉ अनिल नैथानी ,डॉक्टर सपना कश्यप, डॉक्टर चंदा नौटियाल, डॉक्टर सैलजा रावत ,डा०ईरा सिंह, डॉ हिमांशु जोशी ,डॉक्टर सृचना सचदेवा, नताशा ,डॉ मनोज सुंद्रियाल, श्रीमती मीनाक्षी काला, विशाल त्यागी, मुकेश रावत, मुनेंद्र कुमार, आदित्य सिंह भूपेंद्र आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇