नरेंद्र नगर - दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार का समापन...

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार का समापन
नरेंद्र नगर
नरेंद्र नगर - दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार का समापन...
वाचस्पति रयाल/नरेंद्र नगर। 
नरेंद्र नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आज समापन हो गया। इसका उद्घाटन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने विकास खंड से सेमिनार में प्रतिभाग करने आए नौनिहालों को संबोधित करते हुए कहा कि  राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका उस देश का भविष्य तय करती है।

 उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में विश्व में आविष्कार करने वाले कई वैज्ञानिकों की  जीवनियों प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए यही वैज्ञानिक आज जिज्ञासुओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
 विज्ञान समन्वयक शिक्षक अलख नारायण दुबे ने इस प्रतियोगितात्मक सेमिनार में सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर पर सफलता की कामना करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लक्ष्य को हासिल करने की ललक से आगे  बढ़ने वालों  की सदा विजय होती है।
 इस दो दिवसीय विज्ञान सेमिनार में विकासखंड के जूनियर से इंटर कॉलेज  तक के कक्षा 6 से 10 तक के 70 विद्यालयों के  55 छात्राओं तथा 46 छात्रों सहित कुल 101 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में पोस्टरों के प्रदर्शन के साथ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देकर अपना हुनर भी प्रदर्शित किया।  सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति बच्चों में चेतना जगाना, वैज्ञानिक सोच विकसित करना, जिज्ञासा उत्पन्न करना ,तार्किक शक्ति बढ़ाना ,क्या? क्यों?कैसे? प्रश्नों के उत्तर संबंधी समस्याओं का त्वरित वैज्ञानिक हल ढूंढना, विज्ञान के ज्ञान को दैनिक जीवन के परिवेश से जोड़ना, अपने परिवेश की समस्याओं को आसानी से समझना था।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने सेमिनार में प्रदर्शित बेहतरीन पोस्टरों तथा छात्र-छात्राओं के तार्किक विषय संबंधी उद्बोधन के लिए छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए शिक्षक वर्ग के कार्यों को सराहा।  इस मौके पर शिक्षक डॉक्टर यू एस रावत, अमित शर्मा व राकेश बच्छुवाड़ ज़ज  की भूमिका में रहे।
 इस मौके पर कार्यक्रम को संपन्न कराने में रामाश्रय सिंह, जय राम, विनोद द्विवेदी, अमित शर्मा ,राकेश बच्छवाण, वर्षा गोदियाल,पूनम शर्मा, नीलिमा आर्य ,रेखा बिष्ट, रामगोपाल गंगवार  व आलोक गौतम  आदि थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇