प्रतापनगर: स्कूल वैन दुर्घटना मामले में कंगसाली में हुई बैठक, 5 सूत्रीय मांग न मानने पर 13 अगस्त से चक्काजाम..
टिहरी जिले प्रतापनगर में बीते 6 अगस्त को प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटरमार्ग में स्कूल वेन के खाई में गिरने से 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी, जिसे लेकर आज प्रतापनगर के ग्राम कंगसाली में गांव के नौजवानों, महिलाओं की आवश्यक बैठक हुई।
जिसमें ग्रामीणों द्वारा बैठक में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी को आमंत्रित किया गया और सब ने एक स्वर में राज्य सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश के साथ निंदा प्रस्ताव जारी किया और निम्न मांगों की तत्काल निस्तारण की मांग की, और अगर मांगे पूरी नही की जाती हैं तो 13 अगस्त को टिपरी में क्षेत्र के लोगों द्वारा अनिश्चितकाल तक चक्का जाम किया जाएगा, बैठक में ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक बिक्रम सिंह नेगी भी शामिल हुए।
मांगे निम्न प्रकार से है-
1. मुख्यमंत्री से अनुरोध है वे कंगसाली गॉव का भ्रमण कर पीड़ितों के दुख और कष्ट को सुनें।
2. प्रतापनगर विधानसभा के अस्पतालों मदन नेगी, छेरपधार, रजाखेत, प्रतापनगर, लंबगांव, सेमण्डीधार में एक्स रे मशीन , एक्स रे टेक्नीशियन, डॉक्टर , स्टाफ, 108 सेवा, ऑक्सीजन के सिलेंडर तथा इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए।
3. प्रत्येक मृतक बच्चों के परिवार को 10-10 लाख आर्थिक सहायता दी जाए।
4. मदन नेगी के समीप आपदा/एक्सीडेंट को देखते हुए हैलीपैड का निर्माण किया जाय।
5. मृतक बच्चों की याद में एक अच्छी संस्था द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाय।
