केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में बासंवाड़ा बना नासूर! देखिए लाइव भूस्खलन का विडियो..
राजेश नेगी।
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में बांसवाड़ा को लेकर एनएच के तमाम दावे हवा हवाई होते नजर आ रहे हैं, और आज भी बांसवाड़ा में भूस्खलन की जो तस्वीरें सामने आती हैं उन्हे देख बांसवाड़ा मार्ग खुला होने पर भी बांसवाड़ा से गुजरने वाले राहगीरों और यात्रीयों की सांसे थम जाती हैं कि न जाने कब पहाड़ी दरक कर नीचे आ जाये।
एनएच के अधिकारियों ने केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले और केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद तमाम दावे किए थे कि बांसवाड़ा में तीर्थयात्रीयों और स्थानीय निवासियों को आवागमन करने में कोई दिक्कत नही होगी लेकिन अब एनएच के अधिकारियों के दावे हवा हवाई नजर आ रहे है, और बांसवाड़ा नासुर बनता जा रहा है, केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद एक महीने से ज्यादा समय तक एनएच ने बांसवाड़ा में मुख्य हाईवे पर काम करने के लिए मंदाकिनी नदी से वैक्लपिक मार्ग से लोगों को गुजारा, कि बरसात से पहले बांसवाड़ा में भूस्खलन बन्द हो जायेगा लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस है ये विडियो देखिए जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से बांसवाड़ा में पहाड़ी दरक रही है
देखें विडियो- केदारनाथ मार्ग में बांसवाड़ा मे दरकती पहाड़ी।
बांसवाड़ा में केदारनाथ मार्ग खुलने का तीर्थयात्री व स्थानीय निवासी घण्टों नही बल्कि दिनों में इन्तजार कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही एनएच के कर्मचारी यहाॅ मार्ग को खोलते हैं फिर पहाड़ी दरक जाती है, ऐसे में तीर्थयात्रीयों को ही नही बल्कि ऊखीमठ और गुप्तकाशी के हजारों लोगों को भी आयदिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर कब तक बांसवाड़ा यूं ही नासूर बना रहेगा।