दिवंगत सुषमा स्वराज का अन्तिम ट्वीट! शोक में देश..
![]() |
| सुषमा स्वराज का अन्तिम ट्वीट |
दिल्ली। बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है, राजनेता ही नही फिल्मी हस्तीयों से लेकर हर आम आदमी अपनी चेहती नेत्री के दिवंगत होने के बाद दुखी है, और सभी अपनी संवेदनाऐं प्रकट कर रहे हैं।
अपको बतादें कि बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली एम्स में आज निधन हो गया है, सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हे दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था, जहाॅ उन्होने अन्तिम सांस ली है। अपने निधन से चन्द घटों पहले सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीटर हैंडल से कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई सन्देश भी भेजा था, यानी कि कुछ घटों पहले ही उनकी तबीयत सम्भवतः ठीक थी लेकिन इस ट्वीट के मात्र कुछ घटों बाद ही ये दुखद खबर से समूचा देश शोक में डूब गया हैं, आपको दिखाते हैं सुषमा स्वराज के वो अन्तिम ट्वीट..
![]() |
| सुषमा स्वराज के वो अन्तिम ट्वीट |
वही सुषमा स्वराज के निधन के बाद तमाम राजनीतिक दलों के नेता एम्स पहुचने के साथ ही अपने ट्वीटर हैंडल से अपनी शोक संवेदनाएं भी व्यक्त कर रहे है, पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी सुषमा स्वराज के निधन की सूचना मिलने के बाद अपने ट्वीटर हैंडल से कई ट्वीट एक साथ करनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर क्या ट्वीट किए है देखिए-
![]() |
| पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडलसे ट्वीट किए |


