दुखदः सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन..!

दुखदः सुषमा स्वराज का निधन..!
सुषमा स्वराज
दुखदः सुषमा स्वराज का का निधन
दिल्ली।  एक दुखद खबर आ रही है बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली एम्स में आज निधन हो गया, सूत्रों का कहना है कि सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हे दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था, जहाॅ उन्होने अन्तिम सांस ली है। सुषमा स्वराज के निधन की सूचना के बाद पूरे देश में शौक की लहर दौड़ गयी है। 


आपको बतादें कि कुछ घण्टे पहले ही सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीटर हैंडल से कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई सन्देश भी भेजा था, यानी कि कुछ घटों पहले ही उनकी तबीयत सम्भवतः ठीक थी लेकिन अब ये सूचना आ रही है कि उन्हे दिल का दौरा पड़ा है जिसके बाद दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया है। 
विदित है कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की काफी समय से तबीयत खराब चल रही थी, उनकीे किडनी फेल हो गयी थी, जिसके बाद कई समय तक वो डायलासिस पर भी रही और उसके बाद विदेश में उनका किडनी ट्रास्प्लांन्ट की गयी थी, जिसके बाद अपनी बिमारी के कारण उन्होने न ही लोकसभा चुनाव लड़ा और न ही इस बार वो मोदी मंत्रीमण्डल में शामिल हुई। 


अपने भाषणों से मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रखर वक्ता सुषमा स्वराज सबसे कम उम्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री से लेकर वर्ष 2009 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वाजपेई और मोदी मंत्रीमण्डल में कद्दावर कैबनेट मत्री पदों पर भी रही हैं, 27 साल की सबसे कम उम्र की हरियाणा में विधायक व मंत्री बनी, सुषमा स्वराज विरोधी राजनीतिक दलों की महिला नेत्रीयों में आर्दश के तौर पर देखी जाती थी, राजनीति पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता के रूप में उन्हे जाना जाता है, 14 जनवरी 1952 को जन्मी सुषमा स्वराज 67 वर्ष की थी। सुषमा स्वराज को लेकर इस दुखद समाचार के फैलने के साथ ही भाजपा व अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य हर्षवर्धन भी एम्स दिल्ली पहुच गये हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇