सीएम त्रिवेन्द्र रावत का टिहरी दौरा कल, कंगसाली गांव में मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात, आपदा प्रभावित ठेला थार्ती गांव का भी करेंगे दौरा..

सीएम त्रिवेन्द्र रावत का टिहरी दौरा कल, कंगसाली गांव में मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात, आपदा प्रभावित ठेला थार्ती गांव का भी करेंगे दौरा..
सीएम त्रिवेन्द्र रावत का टिहरी दौरा कल
वाचस्पति रयाल। 
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कल टिहरी दौरा प्रस्तावित है, अपने टिहरी के प्रस्तावित दौरे के दौरान सीएम त्रिवेन्द्र पहले प्रतापनगर के कंगसाली गांव जायेगे जहां बीते 6 अगस्त को एंजल इंटरनेशनल स्कूल के स्कूल वेन दुर्घटना में मृतक बच्चों के परिजनों को मिलकर सांत्वना देगे वही उसके बाद घनसाली में आपदा प्रभावित नैलचामी के गांव ठेला व थार्ती में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और प्रभावित परिवारों को सांत्वना देंगे।


सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल अपने टिहरी के प्रस्तावित दौरे पर रहेगें, 10 बजे सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत पडिया गांव के अस्थाई हैलीपैड पर पहुचेगे, जहाॅ से सीधे कंगसाली गांव पहुचेगे, आपको बतादें कि बीते 6 अगस्त को प्रतापनगर में मदन नेगी के पास स्कूल वैन दुर्घटना में 10 बच्चों की मौत हो गयी थी, कंगसाली गांव में सीएम मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें अपनी सांत्वना देंगें। 

प्रतापनगर के बाद सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत हैली से 11 बजकर 40 मिनट पर अमर शहीद दलबीर सिंह राणा राजकीय इण्टर काॅलेज ठेला में बने अस्थाई हैलीपैड. में पहुचेगे, जहाॅ से सीएम आपदा प्रभावित गांव ठेला और थार्ती का पहुचेगे जहाॅ बीते 8-9 अगस्त की रात्री को बादल फटने से माॅ-बेटे की मौत के साथ ही लोगों का काफी नुकसान हुआ है, सीएम ठेला व थार्ती गांव में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के साथ ही आपदा में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। 


इसके बाद सीएम 1 बजकर 10 मिनट पर ठेला स्कूल से सीधे ऋषिकेश एम्स पहुचेगे जहाॅ प्रतापनगर एंजल इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल वैन में घायल बच्चों से मिलेगें और उनका स्वास्थ्य के बारे में एम्स के डाक्टरों से जानकारी लेगें। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇