रूद्रप्रयागः स्कूल बन्द कर गायब थे गुरूजी! डीएम ने औचक निरीक्षण में खुली पोल..
![]() |
| फोटो- ग्रामीणों द्वारा डीएम को दिया गया शिकायती पत्र। |
हरीश चन्द्र।
रूद्रप्रयाग। सरकारी स्कूलों की दुर्दश वैसे तो किसी से छुपी नही है लेकिन दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब अध्यापक स्कूल बन्द कर गायब हो जाते हों, ऐसी कही कुछ शिकायतें डीएम मंगेश घिल्डियाल के पास लगातार आ रही थी जिसके बाद जब डीएम मंगेश घिल्डियाल स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुचे तो गुरूजी की पूरी पोल पट्टी खुलकर सामने आ गयी।

विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गडबू जो कि मोटर मार्ग से ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, का आज प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियान द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम मंगेश घिल्डियाल को विद्यालय बन्द मिला। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि विद्यालय में कार्यरत अध्यापक अधिकांश अनुपस्थित रहते है, आम-तौर पर सप्ताह में दो या तीन ही विद्यालय खोला जाता है। आज विद्यालय में प्रातः बच्चे आए थे किन्तु अध्यापक के अनुपस्थित होने पर प्रार्थना करके अपने-अपने घर वापिस चले गए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अध्यापक को निलम्बित करने के साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि एवं उप शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि से स्पष्टीकरण मांगा है।
