नरेन्द्र नगरः 73 वां स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर पालिका में हुआ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

नरेन्द्र नगरः 73 वां स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर पालिका में हुआ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम पंवार
फोटो- पालिका ग्राउंड में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ करते पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम पंवार।
वाचस्पति रयाल। 
नरेंद्र नगर। 73वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने के मकसद से नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार के नेतृत्व में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रारंभ से पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने पालिका ग्राउंड में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को  संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की आजादी के जंग की याद दिलाता है, हम देश पर कुर्बान हुए वीरों को नमन करते हैं, और शपथ खाते हैं कि शहीदों के बलिदान  से मिली आजादी की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, कहा कि हमें कथनी को करनी में बदलने की सोच और सामर्थ्य विकसित करने की जरूरत है।

पंवार ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370  और  35ं को हटाकर 73वां स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बना दिया है और हमें हर्ष उल्लास के साथ मनाने का अवसर प्रदान कर दिया है। लिहाजा इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में बेहद  हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस गोष्ठी के बाद विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में  अलग-अलग वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़, बालक वर्ग की जलेबी रेस, बालिका वर्ग में एक चम्मच गोटी रेस, सीनियर सिटीजन पैदल चालन दौड़, के अलावा कला प्रतियोगिता के अंतर्गत पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण, नरेंद्र नगर की ऐतिहासिक धरोहरें, भविष्य का नरेंद्र नगर विषयों पर टाउन हॉल में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त मातृ शक्ति के लिए चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त परिणामों में क्रॉस कंट्री रेस ओपन बालक वर्ग में आर्यन कैंतूरा, निखिल, अंकित कैंतूरा, भीम सिंह तथा अनिकेत भंडारी ने प्रथम से लेकर क्रमशः पंचम स्थान हासिल किया। क्रॉस कंट्री रेस ओपन बालिका वर्ग में शिवानी पुंडीर, कुमारी प्रिया, शिवानी नेगी ,नेहा नेगी, तथा साधना ने क्रमशः प्रथम से लेकर पांचवां स्थान हासिल किया। उक्त दोनों प्रतियोगिताएं ओपन खेली गई। जूनियर बालक वर्ग क्रॉस कंट्री दौड़ में अजय खत्री, ऋषभ कठैत, आयुष धमांदा, राबिन सिंह, जतिन सिंह व अनुराग ने क्रमशः स्थान हासिल किए।  जबकि बालक जलेबी रेस में अनुराग प्रथम, शिवांश ने द्वितीय, अनुज ने तृतीय, आयुष ने चतुर्थ तथा आशीष ने पंचम स्थान हासिल किया। बालिका चम्मच गोटी रेस में संजना ने प्रथम, अनीता चैहान ने द्वितीय, राधिका ने तृतीय नंदिनी ने चतुर्थ तथा जान्ह्वी ने पांचवा स्थान प्राप्त करने में कामयाबी पाई।

इस मौके पर पालिका के प्रीतम नेगी, दिनेश सिंह नेगी, धर्मपाल सिंह, राजू भारती, मनोज भंडारी सहित कई लोगों का खेलों के आयोजन में विशेष योगदान रहा। पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा 15 अगस्त को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे और कई कार्यक्रम आयोजित होंगे उन्होंने सभी नगर वासियों से भारी संख्या में 15 अगस्त के अवसर पर पालिका मैदान में पहुंचने का आह्वान किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇