नगर पंचायत ऊखीमठः यहाॅ हैण्डपम्प से पानी लेकर जाना पड़ता है शुलभ शौचालय!

नगर पंचायत ऊखीमठः यहाॅ हैण्डपम्प से पानी लेकर जाना पड़ता है शुलभ शौचालय!
शुलभ शौचालय नगर पंचायत ऊखीमठः
नगर पंचायत ऊखीमठः यहाॅ हैण्डपम्प से पानी लेकर जाना पड़ता है शुलभ शौचालय
हरीश चंद्र ऊखीमठ 
नगर पंचायत ऊखीमठ में शुलभ शौचालय में विगत एक हफ्ते से पानी नही आ रहा है जिससे शुलभ शौचालय में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वही शुलभ शौचालय में पानी न होने पर ऊखीमठ व्यपार सघ के समस्त व्यापारियों को भी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर पंचायत के एकमात्र शुलभ शौचालय हैण्डपम्प के भरोसे चल रहा है। 

शुलभ शौचालय में देख रेख व कार्य कर रहे कर्मचारी प्रेम चन्द्र ने बताया कि विगत एक हफ्ते से शुलभ शौचालय में पानी न होने के कारण कर्मचारियों द्वारा हेड पम्प से लाकर व्यवस्था की जा रही है इससे पानी की कमी खल रही है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान रूद्रप्रयाग को बार बार कहने पर भी सुलभ शौचालय में पानी की समस्या बनी हुई है। जबकि शुलभ शौचालय का पूरा पानी बिल भुगतान भी हो रखा है फिर भी शुलभ शोचालय में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। 

वही व्यपार सघ अध्यक्ष आन्दन सिंह रावत व व्यापारी केशव सिंह का कहना कि शुलभ शोचालय में पानी न होने के कारण समस्त व्यापार मंडल के साथ हर एक आम जन जीवन को भारी परेशानी हो रही है। वही कहा कि पूरे नगर पंचायत ऊखीमठ में मात्र एक ही शोचालय है जहाँ ऊखीमठ की जनता के साथ ही यात्री व राहगीर शोचालय जाते है, जिससे लोगो मे भारी समस्या हो रही है। उन्होंने जल संस्थान रूद्रप्रयाग व शासन प्रशासन से तत्काल रूप से शुलभ शौचालय में पानी की व्यवस्था सूचारू करने मांग की है। जिससे लोगो को भारी परेशानी दूर हो सके। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇