उत्तरकाशीः राहत सामग्री रख लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश! देखिए घटनास्थल की लाईव तस्वीरें..

उत्तरकाशीः राहत सामग्री रख लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश! देखिए लाईव तस्वीरें..
 हेलीकॉप्टर क्रैश
 हेलीकॉप्टर क्रैश
हरीश थपलियाल। 
उत्तरकाशी में बुधवार को प्राइवेट कंपनी हैरिटेज का हेलीकॉप्टर मोरी से मोलडी राहत सामग्री रख कर लौटते वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि मोलडी के पास सेब की पेटियों के लिए लगाई गई ट्रॉली के तारों से टकराकर हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ। दुघर्टना में पायलट सहित तीन की मौत हो गयी है। 


 हेलीकॉप्टर क्रैश

जिसमें पायलट,को-पायलट और ग्रामीण सवार थे। जिनकी मौत की खबर है। हालांकि मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई। मोरी में रेस्क्यू  कर रहे  ITBP, SDRF, NDRF के जवान  हेलीकॉप्टर क्रेश होने की आवाज से घबरा गए और सब दौड़ते हुए रेस्क्यू के लिए पहुंचे।


 हेलीकॉप्टर क्रैश
जानकारी के अनुसार प्राइवेट हेलीकॉप्टर ने  सुबह 9 बजे मोरी के लिए पहला चक्कर लगाया। मोलडी से सामान छोड़कर वह वापस मोरी की ओर लौट रहा था। दूसरे चक्कर में सामान ले जाते वक्त हादसा हुआ। इस हेलीकॉप्टर में पायलट, को-पायलट समेत तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके घटना को दुःखद बताया है. साथ ही ईश्वर से मृतकों की आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇