तहसीलदार चन्दन सिंह राणा चिन्यालीसौड़ जनपद उत्तरकाशी, रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार।
हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी। शिकायतकर्ता उत्तरकाशी निवासी द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर, देहरादून सतर्कता अधिष्ठान, उत्तराखण्ड को इस आशय का दिया गया कि वह ग्राम कैन्थोगी तहसील चिन्यालीसौड उत्तरकाशी का स्थायी निवासी है शिकायतकर्ता द्वारा ओमप्रकाश पुत्र चतर लाल निवासी टिहरी गढ़वाल से एक आवासीय भूखण्ड कीमत रू0-1,85,000/- (एक लाख पिचयासी हजार) में खरीदा जिस पर निर्धारित स्टाम्प शूल्क भी अदा किया इस भूखण्ड को राजस्व अभिलेखों में अपन नाम दाखिल खारिज कराने हेतु शिकायतकर्ता द्वारा तहसील चिन्यालीसौड में आवेदन किया गया किन्तु तहसील से दाखिल खारिज पत्रावली अपूर्ण कहते हुए आवेदन निरस्त कर दिया गया। देखें वीडियो क्या कहा शिकायतकर्ता ने पहाड़ी खबरनामा से-
उत्तरकाशी। शिकायतकर्ता उत्तरकाशी निवासी द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर, देहरादून सतर्कता अधिष्ठान, उत्तराखण्ड को इस आशय का दिया गया कि वह ग्राम कैन्थोगी तहसील चिन्यालीसौड उत्तरकाशी का स्थायी निवासी है शिकायतकर्ता द्वारा ओमप्रकाश पुत्र चतर लाल निवासी टिहरी गढ़वाल से एक आवासीय भूखण्ड कीमत रू0-1,85,000/- (एक लाख पिचयासी हजार) में खरीदा जिस पर निर्धारित स्टाम्प शूल्क भी अदा किया इस भूखण्ड को राजस्व अभिलेखों में अपन नाम दाखिल खारिज कराने हेतु शिकायतकर्ता द्वारा तहसील चिन्यालीसौड में आवेदन किया गया किन्तु तहसील से दाखिल खारिज पत्रावली अपूर्ण कहते हुए आवेदन निरस्त कर दिया गया। देखें वीडियो क्या कहा शिकायतकर्ता ने पहाड़ी खबरनामा से-
देखे वीडियो- क्या कहा शिकायतकर्ता ने-
शिकायत कर्ता द्वारा पुनः शपथ पत्र दाखिल कर पत्रावली का बहाल किया गया तथा तहसीलदार चन्दन सिंह राणा से दाखिल खारिज के सम्बन्ध में मिला जिसपर तहसीलदार चन्दन सिंह राणा द्वारा शिकायतकर्ता को बताया गया कि रू0 13,000/-खर्च करने पर ही काम होगा। इस पर शिकायतकर्ता द्वारा आग्रह करने पर कि वह गरीब आदमी है इतने पैसे नही दे सकता, तहसीलदार चन्दन सिंह राणा द्वारा रू0 10,000/- देने के बाद ही कार्य करने की बात कही, तथा शिकायतकर्ता को पैसे लेकर 21.08.2019 को तहसील कार्यालय में बुलाया। शिकायतकर्ता रिश्वत नही देना चाहता है बल्कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाना चाहता है।
शिकायत कर्ता द्वारा पुनः शपथ पत्र दाखिल कर पत्रावली का बहाल किया गया तथा तहसीलदार चन्दन सिंह राणा से दाखिल खारिज के सम्बन्ध में मिला जिसपर तहसीलदार चन्दन सिंह राणा द्वारा शिकायतकर्ता को बताया गया कि रू0 13,000/-खर्च करने पर ही काम होगा। इस पर शिकायतकर्ता द्वारा आग्रह करने पर कि वह गरीब आदमी है इतने पैसे नही दे सकता, तहसीलदार चन्दन सिंह राणा द्वारा रू0 10,000/- देने के बाद ही कार्य करने की बात कही, तथा शिकायतकर्ता को पैसे लेकर 21.08.2019 को तहसील कार्यालय में बुलाया। शिकायतकर्ता रिश्वत नही देना चाहता है बल्कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाना चाहता है।
इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर देहरादून द्वारा उपरोक्त शिकायतकर्ता की शिकायत पर जाॅच करवाते हुए जाॅच को सही पाते हुए एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 21.08.2019 को ट्रैप टीम द्वारा समय 13ः40 बजे सरकारी स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष शिकायतकर्ता से रूपये 10,000/-उत्कोच ग्रहण करते हुये चन्दन सिंह राणा पुत्र बलीराम सिंह राणा निवासी ग्राम मखुवा तहसील भटवाड़ी थाना हर्षिल उत्तरकाशी हाल तहसीलदार चिन्यालीसौड़ तहसील चिन्यालीसौड उत्तरकाशी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के फलस्वरूप निदेशक सतर्कता, द्वारा ट्रैप टीम को उत्साहवर्धन हेतु उचित पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।
![]() |
| फ़ोटो- टीम से बातचीत करते पहाड़ी खबरनामा संपादक हरीश थपलियाल। |

