जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवन में पठन-पाठन की लगी रोक, विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल तथा स्थानीय प्रशासन से पठन-पाठन हेतु सुरक्षित भवन दिलाए जाने की लगाई गुहार.
![]() |
| श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के जीर्ण-र्शीण भवन में स्कूल चलाने पर रोक! सकते में अभिभावक |
वाचस्पति रयाल।
नरेंद्र नगर। यहां स्थित जानी-मानी शिक्षण संस्था श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल भवन की जीर्ण-शीर्ण हालत को देखते हुए शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने इस भवन पर पठन-पाठन के लिए जैसे ही रोक लगाई बच्चों के अभिभावक सकते में आ गए।
ज्ञात हो कि उप खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र नगर पंकज उप्रेती ने विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य को विगत 7 अगस्त को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में पाया गया और इससे कभी भी विद्यालय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लिहाजा विद्यालय सुरक्षित भवन में चलाया जाए, मगर इस निर्देश का पालन न होने पर उप खंड शिक्षा अधिकारी ने जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवन पर पठन-पाठन न करने के आदेश दिए।

इसी आदेश के तहत विद्यालय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा देखते हुए विद्यालय भवन पर ताला जड़ दिया। विद्यालय भवन पर अग्नि और पठन-पाठन संचालित न करने की खबर से अभिभावक सकते में आ गए। कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल तथा पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार से दूरभाष पर वार्ता की विधायक तथा पालिका अध्यक्ष ने उचित व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया।
272 छात्र संख्या वाले इस विद्यालय में 200 से अधिक अभिभावक इकट्ठे हुए और विद्यालय स्टाफ तथा प्रबंधन समिति के साथ मीटिंग के बाद नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे मगर पालिका अध्यक्ष के किसी काम से बाहर होने के कारण, कॉलेज प्रबंधन तथा स्टाफ और अभिभावकों ने स्थानीय प्रशासन की ओर रुख किया। उप जिला अधिकारी के किसी कार्य से बाहर होने के कारण विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने तहसीलदार दयाल सिंह भंडारी से मुलाकात की।

स्थानीय प्रशासन से मुलाकात में विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने तर्क देते हुए मांग की है कि पुराने कलेक्ट्रेट भवन के कई कमरों पर महाविद्यालय की कक्षाएं संचालित होती थी और अब महाविद्यालय कांडा स्थित अपने नए निजी भवन में शिफ्ट हो चुका है लिहाजा इन कमरों को व्यवस्था के तौर पर गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की कक्षाओं को संचालन के लिए मुहैया कराया जाए।
तहसीलदार दयाल सिंह भंडारी ने आश्वासन दिया है कि बच्चों के पठन-पाठन हेतु सुरक्षित भवन उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय प्रशासन सक्रिय है। तहसीलदार से वार्ता करने वालों में कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी, अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी, सभासद विजय धमांदा, सभासद नेगी, पूर्व सभासद मानवेंद्र रांगड़, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुसाईं, पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं अभिभावक शामिल थीं।
