पहाड़ी खबरनामा की खबर का दमदार असरः प्रशासन ने ली गरीब राखी देवी की सुध..
![]() |
| फोटो- खबर चलने के बाद राखी देवी को प्रशासन ने दिया रसोई गैस सिलेण्डर व चूल्हा। |
रामरतन सिंह पंवार/जखोली।
पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल का उदेश्य सदैव गरीब निराश्रित और विकास से दूर अन्तिम व्यक्ति की आवाज को उठाकर शासन प्रशासन तक पहुचाना रहा है, ऐसे में एक फिर पहाड़ी खबरनामा अपने उदेश्य में कामयाब होता दिख रहा है, और गरीब निराश्रित और विकास से दूर अन्तिम व्यक्ति की आवाज बनकर उभर रहा है।
पहाड़ी खबरनामा ने 27 जुलाई को "साहब! सही मायनों में तो ये हैं पहाड़ में गरीब! पर गजब इनके लिए आपके पास नही एक भी योजना...." शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसमें ग्राम पंचायत बुढना की रहने वाली एक दलित महिला राखी देवी पत्नी स्वर्गीय महावीर लाल की व्यथा शासन-प्रशासन के सामने रखी थी, खबर में बताया गया थ कि राखी देवी की पारिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। राखी देवी के परिवार के पास अपने रहने हेतु आवास नही है, ना ही खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर, विधुत कनेक्शन सहित जांब कार्ड जैसे सुबिधाऐ हैं।
27 जुलाई 2019 को पहाड़ी खबरनामा की खबर नीचे लिंक से खोले-
------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------
सरकारी योजनाओं से दूर आर्थिक तंगी के चलते राखी देवी अपने तीन नादान बच्चों के साथ अपनी बिधवा जिदंगी जीने को मजबूर थी। राखी देवी किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। बता दे कि राखी देबी का का एक ससुर भी है जिनकी उम्र लगभग पैंसठ साल से ही उपर है उनकी मानसिक स्थिति भी अपने बेटे की मृत्यु के बाद से ठीक नही है लेकिन न ही उन्हे वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिलता है, न ही राखी के ससुर का आधार कार्ड तक नही आज तक बन पाया है। पहाड़ी खबरनामा में खबर चलने के बाद सामाजिक संगठन जन अधिकार मंच और मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने भी राखी देवी की पीड़ा को कई अधिकारियों के सामने रखा। पहाड़ी खबरनामा में खबर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और राखी देवी की सुध ली है।

![]() |
| फोटो- विद्युत विभाग के कर्मचारी राखी देवी के घर में विद्युत कनेक्शन लगाते हुए। |
पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल मे राखी देबी के बिषय मे बिस्तार खबर छापी थी। सूत्रों के अनुसार खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल न राखी देवी को आवास बनाने हेतु एक लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी ने राखी देवी को 12 अगस्त को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया, साथ ही 13 अगस्त को बिधुत विभाग के अधिशासी अभियंता के आदेशानुसार बिधुत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा राखी देबी को बिजली का कनेक्शन भी उपलब्ध कराया गया। पहाड़ी खबरनामा की मुहिम लागातार जारी रहेगी, और पहाड़ी खबरनामा हमेशा गरीब व निराश्रित लोगों की आवाज शासन प्रशासन तक पहुचाता रहेगा।

