सोशल मीडिया में फैला दिया डीएम रूद्रप्रयाग का फर्जी आदेश! प्रशासन करेगा कार्यवाही..

सोशल मीडिया में फैला दिया डीएम रूद्रप्रयाग का फर्जी आदेश! प्रशासन करेगा कार्यवाही..
डीएम के नाम से वाइरल किया जा रहा फर्जी आदेश
डीएम के नाम से वाइरल किया जा रहा फर्जी आदेश
राजेश नगी। 
रूद्रप्रयाग में सोशल मीडिया में आज डीएम रूद्रप्रयाग का एक पूणर्त फर्जी आदेश वायरल हो रहा है, इस एडिट किए हुए फर्जी आदेश में 19 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गयी है, इस फर्जी आदेश के जबरदस्त ढ़ंग से सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन के मोड़ में आ गया है, और अब अज्ञात शरारती तत्व पर कार्यवाही की भी बात की जा रही है। 


सूचना विभाग के माध्यम से डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने लोगों से इस आदेश को सर्कुलेट कर वाइरल न करने की हिदायत दी है, डीएम ने कहा है कि 19 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी यह आदेश पूरी तरह से फर्जी है, जिस भी व्यक्ति ने यह आदेश बनाया है प्रशासन उसकी पहचान करने की कोशिश कर रहा है, सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 
वैसे आदेश को ढ़ग से देखा जाए तो उसमें दिनाॅक वाली स्थान को एडिट किया गया है, जिससे आदेश के फर्जी होने का साफ पता चल रहा है, लेकिन फिर भी कई लोग इस आदेश को वाइरल कर रहे हैं, ऐसे में प्रशासन ने अब लोगों को इसे वाइरल न करने की सख्त हिदायत दी है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇