ऋषिकेश: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका का गला काटकर की हत्या ! खुद भी आत्महत्या का किया प्रयास. . .

ऋषिकेश: सिरफिरे आशिक ने काटा प्रेमिका का गला! खुद भी आत्महत्या का किया प्रयास. . .
सिरफिरे आशिक ने काटा प्रेमिका का गला
संजय शर्मा/ऋषिकेश।
ऋषिकेश में एक तरफा प्यार मे पागल युवक ने एक युवती की उसी के घर में चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी, इसके बाद सिरफिरे आशिक ने अपने हाथ व गले की नसें भी काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने बेहोशी की हालत में एम्स में उपचार हेतु भर्ती कराया है ।
हमारी खबरों को फेसबुक पर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को खोल लाईक करें-->-
घटना बुद्धवार की सुबह की है, प्राप्त समाचार के अनुसार बनखंडी गली नंबर 2 निवासी सुखराम की 27 वर्षीय पुत्री कल्याणी जो कि नेपाली फार्म स्थित एक निजी विद्यालय में अध्यापिका का कार्य करती थी। जो कि बुधवार की सुबह 6ः30 बजे अपने विद्यालय जाने के लिए रसोई में तैयारी कर रही थी, उस समय वह घर में अपनी मां के घूमने चले जाने तथा पिता सुखराम के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाने के बाद अकेली थी। 

उसी समय मौका पाकर सुमन बिहार बापू ग्राम निवासी अजय यादव पुत्र पी आर यादव हाथ में पेपर काटने के चाकू लेकर घर में घुस आया। और उसने ताबड़तोड़ कल्याणी के ऊपर चाकू से वार कर दिए, जिसके शरीर से काफी मात्रा में खून बहने के बाद उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, तथा उसके बाद अजय ने अपने हाथ व गले की नसें काटकर मौके पर ही आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया।जिससे वह भी बेहोश हो गया ,जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय को उपचार हेतु एम्स में भर्ती करवा दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
मौके पर उपस्थित कल्याणी के पिता सुखराम ने बताया कि अजय काफी समय से उनकी बेटी से विवाह करने के लिए दबाव बना रहा था। ओर कल्याणी को स्वीकार नहीं था। लेकिन लड़की का कहना था, कि वह अपने घरवालों की मर्जी पर ही शादी करेगी। इसी बौखलाहट में यूवक ने यूवती की हत्या कर दी। 

आज बुधवार की सुबह अजय ने उनकी बेटी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुखराम का कहना था कि उनके एक लड़का दो लड़कियां हैं। जो कि बाहर रह रहे हैं। कल्याणी तीनों में सबसे छोटी बेटी थी, मौके पर उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह घटना एक तरफा प्यार के चलते घटित होनी बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पेपर काटने के चाकू मोबाइल को भी बरामद कर लिया है तथा कल्याणी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, तथा मामले की जांच में जुट गई है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇